
नई दिल्ली।
पब्लिक पोलिटिकल पार्टी द्वारा लिए गए फैसले कि सवर्ण जोड़ो यात्रा निकाली जाएगी पर कई लोगों ने ये पूछा है कि आखिर सवर्ण जोड़ो यात्रा क्यों निकाली जा रही है और ये किस उद्देश्य से कहां निकाली जाएगी। तो इसके उत्तर में अध्यक्षा श्रीमती दीपमाला श्रीवास्तव ने कहा है कि आज जब सवर्ण समाज अनेक समस्याओं से जूझ रहा है और अपने दैनिक जीवन में समस्याग्रस्त है और राजधानी दिल्ली तक में सवर्ण समाज का अपमान किया जा रहा है यहां तक कि ब्राह्मण भारत छोड़ो बनिया भारत छोड़ो के नारे दिए जा रहे हैं तब यह आवश्यक हो जाता है कि इन देश और सवर्ण समाज विरोधी तत्वों को मुंह तोड़ जवाब दिया जाए। ऐसे में पब्लिक पोलिटिकल पार्टी ने फैसला किया है कि वह सवर्ण समाज को एक प्लेटफार्म पर लाने और जागरूक करने के लिए सवर्ण जोड़ो यात्रा निकालेगी। सम्पूर्ण सवर्ण समाज को अपमानित और शोषित होने से बचाने के लिए देश के कई राज्यों के बड़े शहरों में इस यात्रा को निकाला जाएगा। पब्लिक पोलिटिकल पार्टी इस यात्रा का आयोजन सवर्ण समाज के लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से अति शीघ्र करने जा रही है। जो सवर्ण समाज के लिए मील का पत्थर साबित होगी।
#PPP
#PublicPoliticalParty
#LokeshShitanshuShrivastava
#DeepmalaSrivastva
#MadhyaPradesh
##SawranJodoYatra
#electionstrategy
#NewDelhi
#Bihar
#Jantarmantar
#Nationalism
#Socialism
#Savarnaism
#Pratapgarhdistrict
#ThankGod
#OldPensionscheme
#SwarnaJodoYatra
#SwarnajodoyatraPPP
