
नई दिल्ली।
देश में लगातार बढ़ती बेरोज़गारी और महंगाई ने लोगों का जीवन दुभर बना दिया है और परिवारों को अपनी दैनिक जीवन से जुड़ी वस्तुओं को प्राप्त करना मुश्किल हो रहा है। और अब फिर सामग्री महंगी हो गई है जिससे क्रिसमस और नए साल के जश्न पर भी प्रभाव पड़ रहा है उक्त विचार पब्लिक पोलिटिकल पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्षा श्रीमती दीपमाला श्रीवास्तव ने व्यक्त किए हैं। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार महंगाई रोकने में पूर्णतया असफल रही है। हाल फिलहाल में सामग्री 30-35% महंगी होने से केक के दाम 10% तक बढ़ गए हैं।
इस साल क्रिसमस और नया साल रविवार को पड़ रहे हैं। इसलिए लोग जश्न ज़ोर शोर से मनाना चाहते हैं लेकिन आटा, अंडे, चीनी और दूध जैसे कच्चे माल की कीमतें बढ़ने के कारण साल भर में इनकी लागत 30-35% बढ़ गई है। यही वजह है कि केक की रिटेल कीमतों में 5-10% बढ़ोतरी की गई है। जिससे लोगों के उत्साह और जश्न मनाने के जोश में कमी आ रही है।
#PPP
#PublicPoliticalParty
#LokeshShitanshuShrivastava
#DeepmalaSrivastva
#GovernmentInflation
#Inflation
#governmentinflation
#Bjp
#BjpGovernMent
#NirmalaSitaraman
#Christmas
