
नई दिल्ली।
पब्लिक पोलिटिकल पार्टी ने सिक्किम में एक सड़क दुर्घटना में भारतीय सेना के वीर जवानों की शहादत पर गहरा दुख व्यक्त किया है। पार्टी अध्यक्षा श्रीमती दीपमाला श्रीवास्तव और अन्य पदाधिकारियों ने हादसे पर दुख जताया और शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की। ज्ञात रहे कि सिक्किम में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। जिसमें सेना के 16 जवान शहीद हो गए हैं। सेना के अधिकारी के मुताबिक घटना जेमा, उत्तरी सिक्किम में हुई है। दुर्घटनाग्रस्त वाहन तीन वाहनों के काफिले का हिस्सा था, जो चटन से सुबह थंगू की ओर बढ़ा था। पीआरओ डिफेंस लेफ्टिनेंट कर्नल महेंद्र रावत के मुताबिक, जेमा के रास्ते में वाहन एक तीखे मोड़ पर एक खड़ी ढलान पर फिसल गया था। इसमें दुर्भाग्य से तीन जूनियर कमीशंड अधिकारियों और 13 सैनिकों ने दुर्घटना में लगी चोटों के कारण दम तोड़ दिया। इस दुख की घड़ी में जहां भारतीय सेना शोक संतप्त परिवारों के साथ खड़ी है वहीं पब्लिक पोलिटिकल पार्टी भी अपने भारतीय सैनिकों के दुख में साथ है।
#PPP
#PublicPoliticalParty
#LokeshShitanshuShrivastava
#DeepmalaSrivastva
#sikkim
#Indianarmy
#SikkimAcident
#Northsikkim
#India
#ColonelMahendraRawat
