
नई दिल्ली
उड़ीसा के बालासोर में हुई भीषण रेल दुर्घटना में सैकड़ों लोगों की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए पब्लिक पोलिटिकल पार्टी ने देश के रेल मंत्री से तुरंत इस्तीफा देने की मांग की है।
पार्टी के राष्ट्रीय फाउंडर लोकेश शीतांशु श्रीवास्तव और राष्ट्रीय अध्यक्षा श्रीमती दीपमाला श्रीवास्तव सहित पार्टी के समस्त केन्द्रीय पदाधिकारियों ने दुर्घटना में मरे लोगों के परिवारों को सांत्वना देते हुए मृतकों को शोक श्रृद्धांजलि अर्पित की है। साथ ही इतने बड़े रेल हादसे की ज़िम्मेदारी लेते हुए रेल मंत्री अश्विनी वाष्र्णेय को तुरंत इस्तीफा दे देना चाहिए। पब्लिक पोलिटिकल पार्टी ने कहा है कि रेल दुर्घटना देश की बड़ी त्रासदी है। और सभी को मिलकर पीड़ितों की मदद की जाए। पार्टी ने रेल दुर्घटना से संबंधित अनेक सवाल सरकार और रेल मंत्री पर उठाए हैं। इनका कहना है कि इतने अधिक लोगों की जानें एक झटके में चली गई और रेल मंत्री अपने प्रचार और सफाई में जुटे हैं। राहत कार्यों को युद्ध स्तर पर किया जाना चाहिए था। पार्टी ने सवाल उठाया कि रेल नेटवर्क में लापरवाही कितनी खतरनाक है इसको रेलवे को समझना चाहिए। और रेल मंत्री को हादसे की ज़िम्मेदारी लेते हुए तुरन्त इस्तीफा देना चाहिए।
#PPP
#PublicPoliticalParty
#LokeshShitanshuShrivastava
#DeepmalaSrivastva
#odisha
#odishatrainaccident
#accident
#odishaaccident
#trainaccident
#odishatrain
#railminister
#railwayministerresigns
#balasor
#MinisterAshwiniVarshney
