ब्राह्मण समाज को आगे बढ़ाने के लिए हम मरते दम तक संघर्ष करते रहेंगे : लोकेश शीतांशु श्रीवास्तव

नई दिल्ली।
सवर्ण हितेषी और देश को आगे बढ़ाने के प्रयासों में जुटी पब्लिक पोलिटिकल पार्टी ने माना कि ब्राह्मण, क्षत्रिय,कायस्थ, वैश्य समाज के लोग देश आगे बढ़ाने में प्रमुख भूमिका निभाते आए हैं और आगे भी निभाएंगे। इसलिए राष्ट्र और समाज के उत्थान के लिए सदैव समर्पित रहे ब्राह्मण समाज को आगे बढ़ाने की आवश्यकता है क्योंकि इससे भारत को विश्वगुरु बनाने के प्रधानमंत्री के संकल्प को तेज़ी से पूरा किया जा सकता है। आज भारत के तेज़ी से बढ़ते कदम दुनिया की उम्मीद बढ़ा रहे हैं। भारत देश और समाज के उत्थान के लिए सदैव समर्पित ब्राह्मण समाज को न सिर्फ़ राष्ट्रीय राजनीति में बल्कि हर क्षेत्र विभाग में आगे बढ़ाने की आवश्यकता है क्योंकि इससे भारत को विश्वगुरु बनने का संकल्प तेज़ी से पूरा किया जा सकता है। जब भारत के बढ़ते कदम दुनिया की आशा की ओर बढ़ रहे हैं तब समाज के इस वर्ग को आगे बढ़ाने का कोई प्रयास कर रहा है तो उसका नाम पब्लिक पोलिटिकल पार्टी है। जो शुरू से ही राष्ट्र और समाज के उत्थान के लिए समर्पित होकर कार्य कर रही है। उक्त विचार पब्लिक पोलिटिकल पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्षा श्रीमती दीपमाला श्रीवास्तव ने व्यक्त किए। उन्होंने सभी को पार्टी स्थापना के 12 वर्ष पूरे होने पर बधाई दी।
पार्टी के फाउंडर लोकेश शीतांशु श्रीवास्तव ने कहा कि ब्राह्मण कायस्थ क्षत्रिय वैश्य, यह वर्ग जब भी किसी से जुड़ जाता है तो आसानी से अलग नही होता है। इसीलिए ये वर्ग देश और समाज के कल्याण और भारत की सनातन संस्कृति की रक्षा के लिए समर्पण भाव से जुटा हुआ है। आज जब लोग अपनी संस्कृति से मुँह मोड़ रहे हैं तब भी ये वर्ग अपनी संस्कृति को सहेजने और बचाने में जुटा हुआ है। सरकार को भी इस वर्ग के प्रयासों में मदद करनी चाहिए। हालांकि उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि भाजपा ने ब्राह्मण और इन वर्गों के ख़िलाफ़ कार्य किया है।

#PPP

#PublicPoliticalParty

#LokeshShitanshuShrivastava

#DeepmalaSrivastva

#BrahminSamaj

#Vishwaguru

#SavarnaSamaj

#BJP

#bharatvishvguru

Leave a comment