नई दिल्ली।
उत्तर प्रदेश सरकार समय समय पर बढ़ चढ़ कर दावे करती रही है जबकि वास्तव में वह प्रदेश में कानून व्यवस्था को खो चुकी है। और अपराध वहां इतना बढ़ गया है कि अपराध करने वालों को ज़रा भी डर नहीं रह गया है। भरे कोर्ट में, सुनवाई के दौरान,जज के चैम्बर में गोली मारकर हत्या कर दी जाती है। कहां है कानून व्यवस्था -? क्या मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बताएंगे -? ये सवाल पूछते हुए और यूपी की कानून व्यवस्था को कटघरे में खड़ा करते हुए पब्लिक पोलिटिकल पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्षा श्रीमती दीपमाला श्रीवास्तव ने कहा कि यूपी में जंगलराज जैसा है। कहीं भी कोई भी सरेआम गोली मार देता है। उन्होंने
लखनऊ की कोर्ट में पेशी पर सुनवाई के दौरान गैंगस्टर संजीव माहेश्वरी उर्फ जीवा की गोली मारकर हत्या की घटना का हवाला देते हुए कहा कि योगी सरकार पूरी तरह फेल हो चुकी है। कोर्ट में हत्या के लिए उत्तर प्रदेश सरकार पूरी तरह ज़िम्मेदार है क्योंकि वह प्रदेश की कानून व्यवस्था की ज़िम्मेदार है।
पब्लिक पॉलीटिकल पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्षा श्रीमती दीपमाला श्रीवास्तव ने यूपी में कानून व्यवस्था पर अनेक सवाल खड़े करते हुए कहा कि कानून व्यवस्था बनाए रखने या अपराध नियंत्रण के मामले में यूपी सरकार पूरी तरह नाकाम हो चुकी है जिसका उदाहरण यही है की कोर्ट में जज के सामने, उसके चैम्बर में गोली मारकर हत्या कर दी जाती है। उन्होंने कहा कि अपराध पर जीरो टॉलरेंस का दावा करने वाली योगी सरकार अपराध नियंत्रण में पूरी तरह फेल साबित हुई है। पुलिस कस्टडी में प्रयागराज में अपराधी की गोली मारकर हत्या का मामला अभी ठंडा भी नहीं हो पाया था कि राजधानी के कोर्ट परिसर में जीवा की पुलिस कस्टडी में हत्या और एक बच्ची, पुलिस कर्मचारी के घायल होने की घटना योगी सरकार की कानून व्यवस्था के समाप्त होने का खुला उदाहरण है।

#PPP

#PublicPoliticalParty

#LokeshShitanshuShrivastava

#DeepmalaSrivastva

#court

#yogiaditynath

#SanjeevMaheshwarialias

#Yogigovernment

#zerotolerance

Leave a comment