नई दिल्ली।
देश की पब्लिक पॉलीटिकल पार्टी केंद्र सरकार से मांग करती है कि सवर्णों को न्याय दिलाने और उनके विकास के लिए जातिगत जनगणना ज़रूरी है और इसको जल्द से जल्द कराया जाना चाहिए।
पब्लिक पोलिटिकल पार्टी के राष्ट्रीय फाउंडर लोकेश शीतांशु श्रीवास्तव ने सवर्णों की जनगणना कराने को उचित ठहराया है। और कहा है कि जातिगत जनगणना के बिना सामाजिक न्याय और सवर्ण का हित नहीं हो सकता, विकास नहीं हो सकता इसलिए जातिगत जनगणना आवश्यक है। उन्होंने बताया कि तकनीक के दौर में सरकार चाहे तो दो-तीन महीने में जातिगत जनगणना करा सकती है लेकिन नहीं करा रही है, यह दुखद है। अपने लिए गणना करानी हो तो सब कुछ हो जाता है लेकिन योजनाओं के लिए नहीं करा रही। आज के तकनीक और आईटी के दौर में सब जानते हैं कि जातिगत जनगणना आसानी से हो सकती है सरकार के पास आधार कार्ड,पैन कार्ड और विभिन्न संसाधन और साधन हैं। इनके माध्यम से पूरे आंकड़े हैं, सरकार के पास। अपने लाभ के लिए तो लोग गिन लेते हो लेकिन किसी योजना के लिए नहीं गिन रहे हैं। पब्लिक पोलिटिकल पार्टी मांग करती है कि तुरंत जातिगत जनगणना कराई जानी चाहिए।
#PPP
#PublicPoliticalParty
#LokeshShitanshuShrivastava
#DeepmalaSrivastva
#Swarnparty
#castecensus
#Caste
#socialjustice
