नई दिल्ली।
देश और सवर्ण समाज की हितैषी पब्लिक पॉलीटिकल पार्टी ने केन्द्र सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा है कि ये सबके विकास का नहीं बल्कि सबके विनाश का प्रमाण है कि पीएम नरेंद्र नरेंद्र मोदी के नौ साल के शासनकाल में भारत पर कर्ज़ लगभग तीन गुना बढ़कर 155 लाख करोड़ रुपए हो गया है। पार्टी ने देश की आर्थिकी पर श्वेत पत्र लाने की भी मांग की है। पब्लिक पोलिटिकल पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्षा श्रीमती दीपमाला श्रीवास्तव ने कहा है कि मोदी सरकार का आर्थिक कुप्रबंधन और बेढब आर्थिक नीतियां वर्तमान समय की आर्थिक स्थिति के लिए पूरी तरह ज़िम्मेदार हैं। आंकड़े कह रहे हैं कि 2014 में वर्तमान सरकार के कार्यभार संभालने के बाद से सौ लाख करोड़ का कर्ज़ बढ़ गया है। 155 लाख करोड़ रुपए के क़र्ज़ का मतलब है कि हर भारतीय 1.20 लाख रुपए के बोझ तले दब रहा है। उन्होंने कहा कि 2014 में भारत पर कर्ज़ 55 लाख करोड़ रुपए था जो अब 155 लाख करोड़ रुपए हो गया है। उन्होंने आश्चर्य प्रकट किया कि 67 वर्षों में देश के 14 प्रधानमंत्रियों के तहत भारत पर कर्ज़ 55 लाख करोड़ रुपए था जबकि अकेले नरेंद्र मोदी ने इसे ₹ सौ लाख करोड़ से और अधिक बढ़ा दिया है उन्होंने कहा कि हम बढ़ते क़र्ज़ और भारतीय अर्थव्यवस्था पर एक श्वेत पत्र की मांग करते हैं। ताकि दूध का दूध और पानी का पानी हो जाए।

#PPP

#PublicPoliticalParty

#LokeshShitanshuShrivastava

#DeepmalaSrivastva

#swarnsamaj

#BJP

#modigoverment

#Nirmalasitaraman

#Loan

#Loanongoverment

#economicpolicies

#Indiaeconomics

#Narendermodi

Leave a comment