नई दिल्ली।
भारतीय किसान इस देश की शान और जान हैं वह अन्नदाता हैं लेकिन आजकल वह अपनी समस्याओं को लेकर धरना प्रदर्शन करने पर मजबूर हैं। सच्चा और अच्छा देशवासी अपने किसानों के साथ है पब्लिक पोलिटिकल पार्टी भी उनके साथ खड़ी है और उनकी उचित मांगों का भरपूर समर्थन करती है। पब्लिक पोलिटिकल पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्षा श्रीमती दीपमाला श्रीवास्तव ने अपने एक बयान में कहा कि हम किसानों के साथ पहले भी थे और आज भी उनके साथ हैं। हम उन्हें अपना और अपनी पार्टी का पूरा समर्थन देते हैं। उन्होंने कहा कि कितने दुख की बात है कि हरियाणा सहित पूरे एनसीआर में किसान अपनी समस्याओं को लेकर जूझ रहा है और विभाग और सरकारों के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही है। यूपी में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के ख़िलाफ़ पिछले लगभग 50 दिन से धरने पर बैठे किसानों के समर्थन में सभी को आना चाहिए। उन्होंने बताया कि कई अन्य राजनीतिक दल और संगठन भी किसानों के समर्थन में उतरे हैं। राष्ट्रीय अध्यक्षा श्रीमती दीपमाला श्रीवास्तव ने यूपी सरकार और ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पर हमला बोलते हुए कहा कि यह सब लोग किसानों को नुक्सान पहुंचाने का काम कर रहे हैं। सरकार किसान विरोधी साबित हो रही हैं। अधिकारी ऐसा बुरा व्यवहार कर रहे हैं कि साफ़ लगता है कि आंख कान बंद करके सिर्फ़ सरकार के इशारों पर काम करते नज़र आते हैं। जो दुखद और शर्मनाक है।
#PPP
#PublicPoliticalParty
#LokeshShitanshuShrivastava
#DeepmalaSrivastva
#Indianfarmer
#Farmerproblems
#bjpgoverment
#modigoverment
#farmerdemands
#Haryana
#delhiNCr
#Greaternoida
#UPGovernment
#antifarmergovernment
