नई दिल्ली।
यदि दुनिया के सबसे अधिक जनसंख्या वाले देश भारत को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में स्थायी सीट नहीं मिलती है,तो यह संयुक्त राष्ट्र की नैतिक वैधता को कमज़ोर करेगा इसलिए अब समय आ गया है कि संयुक्त राष्ट्र के निकायों को और लोकतांत्रिक और हमारे समय की वर्तमान हकीकतों का द्योतक बनाया जाए।
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के विस्तार की ज़ोरदार पैरवी करने का पब्लिक पोलिटिकल पार्टी समर्थन करती है। और भारत को स्थाई सदस्यता मिले यही पपोपा चाहती है। देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जो इसकी पैरवी करते हुए कहा है कि समय आ गया है कि संयुक्त राष्ट्र के निकायों को और अधिक लोकतांत्रिक एवं हमारे समय की हक़ीकतों का द्योतक बनाया जाए , का पूरी तरह से पब्लिक पोलिटिकल पार्टी समर्थन करती है।
संयुक्त राष्ट्र शांति मिशन के 75 वें साल के अवसर पर आयोजित एक संगोष्ठी को संबोधित करते हुए देश के रक्षामंत्री ने कहा है कि यदि दुनिया के सबसे अधिक जनसंख्या वाले देश भारत को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की स्थायी सदस्यता नहीं मिलती है तो यह इस वैश्विक संगठन की नैतिक वैधता को कमज़ोर करेगा। संयुक्त राष्ट्र के रेजिडेंट कोऑर्डिनेटर शोम्बी शार्प की उपस्थिति में उन्होंने ने कहा है कि अब समय आ गया है कि संयुक्त राष्ट्र के निकायों को अधिक लोकतांत्रिक,वर्तमान वास्तविकताओं का प्रतिनिधि बनाया जाए। इस कार्यक्रम में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान,आर्मी चीफ जनरल मनोज पांडे, सेना के कई वरिष्ठ अधिकारी और विभिन्न दूतावासों के वरिष्ठ लोग भी मौजूद थे।
रक्षा मंत्री ने यह भी कहा कि जब हम अतीत को याद करते हैं, तो हमें भविष्य की ओर भी देखना चाहिए। पूरे संयुक्त राष्ट्र पारिस्थितिकी तंत्र को देखना भी महत्वपूर्ण है और इसमें सुधार के लिए क्या किया जा सकता है। रक्षा मंत्री ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) सहित संयुक्त राष्ट्र के निर्णय लेने वाले निकायों को दुनिया की जनसांख्यिकीय वास्तविकताओं के प्रति अधिक चिंतनशील बनाना है। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के वर्तमान में पांच स्थायी सदस्य चीन, फ्रांस, रूस,यूके और यूएस है। वहीं,10 निर्वाचित गैर-स्थायी सदस्य भी है, जो दो साल का अपना कार्यकाल पूरा करते हैं। भारत ने पिछले साल दिसंबर में परिषद के गैर-स्थायी सदस्य के रूप में अपना कार्यकाल पूरा किया है लेकिन पब्लिक पोलिटिकल पार्टी चाहती है कि भारत को सुरक्षा परिषद की स्थाई सदस्यता मिलनी चाहिए इसलिए वह ऐसे हर प्रयास का भरपूर समर्थन करती है।

#PPP

#PublicPoliticalParty

#LokeshShitanshuShrivastava

#DeepmalaSrivastva

#UNO

#democratic

#Rajnathsingh

#DefenseMinister

#unitednationssecurity

#GeneralAnilChauhan

#

Leave a comment