नई दिल्ली।
देश और सवर्ण हितों के लिए संघर्षरत पब्लिक पोलिटिकल पार्टी ने मणिपुर हिंसा को लेकर कहा है कि वहां केन्द्र और राज्य की भाजपा सरकारें शांति स्थापित करने में असफल रही हैं। मणिपुर में अब तक न तो शांति बहाल हो सकी है और न ही वहां जन धन की हानि को रोका जा सका है। राज्य में हिंसा के कारण काफी नुकसान हुआ है।
राष्ट्रीय अध्यक्षा श्रीमती दीपमाला श्रीवास्तव ने कहा है कि केंद्र की मोदी सरकार और भाजपा समर्थित मणिपुर सरकार वहां हिंसा और हानि को रोकने में नाकाम रही है।
आपको बता दें कि पिछले काफ़ी दिनों से मणिपुर में हिंसा हो रही है और राज्य के कई हिस्सों में हिंसकर झड़पों में अत्यधिक जन धन का नुक़सान हुआ है। एक महीने से अधिक समय पहले से भड़की हिंसा में सौ लोगों से अधिक की मौत हो चुकी है। और सैकड़ों घायल हैं।
#PPP
#PublicPoliticalParty
#LokeshShitanshuShrivastava
#DeepmalaSrivastva
#Swarnparty
#swarnsamaj
#Manipur
#manipurviolence
#bjp
#bjpgovermnet
#modigovernment
