नई दिल्ली।
“देश के विकास और तरक्की के लिए व्यवहारिक कार्य और योजनाओं की आवश्यकता होती है हवाई बातों और भाषण से कुछ नहीं होता” उक्त विचार प्रकट करते हुए पब्लिक पोलिटिकल पार्टी के मीडिया प्रभारी जयराम ने कहा कि भाषण और जुमले बड़े बड़े शीर्षक और सुर्खियां तो बन सकते हैं, जनता को भ्रम में डालकर वोट तो प्राप्त किये जा सकते हैं लेकिन इससे बिजली नहीं बन सकती, विकास नहीं हो सकता। उन्होंने कहा कि आज पूरा उत्तर प्रदेश अघोषित बिजली संकट से गुज़र रहा है। भीषण गर्मी पड़ रही है न तो नहरों में पानी है न ही सिंचाई के लिए बिजली है। उत्तर प्रदेश के भाजपा सांसद विधायक क्यों नहीं बताते कि कितना विद्युत उत्पादन बढ़ा है। और अगर उनके पास बिजली की कमी है तो जहां बिजली उपलब्ध है वहां से प्रदेश सरकार तत्काल खरीदे और प्रदेश की जनता,किसानों को राहत दे। उन्होंने कहा कि सरकार के भले ही 9 साल हो गए हों लेकिन अर्थव्यवस्था, कृषि व किसान, भ्रष्टाचार, राष्ट्रीय सुरक्षा, सामाजिक सद्भाव, लोकतांत्रिक समस्याओं का समाधान, जन कल्याणकारी योजनाएं, कोरोना वायरस मैनेजमेंट आदि विषयों पर सरकार विफल है।
#PPP
#PublicPoliticalParty
#LokeshShitanshuShrivastava
#DeepmalaSrivastva
#bjp
#cONGRESS
#Corruption
#NationalSecurity
#SocialHarmony
#Democratic
