नई दिल्ली।
सवर्ण समाज और राष्ट्रहित वाली पब्लिक पोलिटिकल पार्टी ने आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनज़र अपनी तैयारियों को लेकर मंथन किया और अपनी तैयारियों का जायज़ा लिया। पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकताओं से तैयार रहने का आव्हान किया। पार्टी के केन्द्रीय कार्यालय में पार्टी के सदस्यता अभियान को और मज़बूत करने के साथ साथ चुनावी उम्मीदवारों पर भी ध्यान दिया गया।
पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्षा श्रीमती दीपमाला श्रीवास्तव ने कहा है कि केंद्र की मोदी सरकार और उत्तर प्रदेश की योगी सरकार की नीतियों के कारण जनता परेशान है। किसान, नौजवान महिलाएं, समाज का हर वर्ग समस्याग्रस्त है। किसानों को उनकी फसल का उचित मूल्य नहीं मिल पा रहा है। किसानों का गन्ने का हज़ारों करोड़ों रुपया बकाया है। किसानों के लिए सरकार ने दुगनी आय का वादा किया था लेकिन वादा झूठा और छलावा निकला। किसानों की दुर्दशा किसी से छिपी नहीं है, किसान आत्महत्या करने पर मजबूर हैं। दो करोड़ नौकरी प्रतिवर्ष देने का वादा करने वाली मोदी सरकार ने नौजवानों को सिर्फ़ झुनझुना और पकौड़ा तलने का जुमला थमा दिया है। इसके अलावा महिलाएं और बेटियां सुरक्षित नहीं हैं। ऐसे में पब्लिक पोलिटिकल पार्टी देश हित में लोगों को अच्छा वातावरण और अपनी पार्टी की अच्छी सरकार का आश्वासन देते हुए चुनावों की तैयारी करते हुए आगे बढ़ रही है।
#PPP
#PublicPoliticalParty
#LokeshShitanshuShrivastava
#DeepmalaSrivastva
#Swarnsamaj
#Swarnparty
#Yogigovernment
#Yogi
#Modigovernment
#UPGovernment
