राष्ट्रीय अध्यक्षा श्रीमती दीपमाला श्रीवास्तव ने सरकार से कर्मचारियों के हित में पुरानी पेंशन व्यवस्था को लागू करने की मांग रखी। लखनऊ। सवर्ण समाज और राष्ट्रहित वाली पब्लिक पोलिटिकल पार्टी ने उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में रेलवे कर्मचारियों की होने वाली हुंकार रैली को अपना समर्थन देते हुए सरकार से तुरंत पुरानी पेंशन व्यवस्था को बहाल करने की मांग की है। पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्षा श्रीमती दीपमाला श्रीवास्तव ने कहा है कि पुरानी पेंशन बहाली को लेकर उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में हज़ारों की संख्या में कर्मचारी जो हुंकार रैली करने जा रहे हैं पब्लिक पोलिटिकल पार्टी उसका समर्थन करते हुए उनके साथ है। और हम सरकार से चाहते हैं कि वह पुरानी पेंशन व्यवस्था को तुरंत लागू करे। ज्ञात रहे कि लखनऊ में चारबाग रेलवे स्टेडियम में होने वाली हुंकार महारैली में कर्मचारी अपनी आवाज़ को बुलंद करते हुए पुरानी पेंशन व्यवस्था को बहाल करने की मांग कर रहे हैं। चारबाग स्टेशन पर नॉर्दन रेलवे मेंस यूनियन के दफ्तर में हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी दी गई है कि केंद्र सरकार पर पुरानी पेंशन बहाली को लेकर दबाव बनाया जाएगा हुंकार भरो रैली में रेलवे के कर्मचारी बड़ी संख्या में शामिल होंगे। पब्लिक पोलिटिकल पार्टी भी उनकी मांग को उचित मानते हुए उनका समर्थन करती है और सरकार से मांग करती है कि पुरानी पेंशन व्यवस्था को तुरंत बहाल किया जाए।

#PPP

#PublicPoliticalParty

#LokeshShitanshuShrivastava

#DeepmalaSrivastva

#hunkarrally

#mahilahunkarrally

#Oldpensionscheme

#oldpension

#hunkarrallyforoldpension

#rally

#janhunkarrally

#Swarnsamaj

#swaranparty

Leave a comment