नई दिल्ली।
सवर्ण समाज के लोगों को रोज़गार और बिजनेस के लिए प्रोत्साहित करने और युवाओं को उससे जोड़ने के लिए पब्लिक पोलिटिकल पार्टी शीघ्र ही चैम्बर ऑफ बिजनेस इंडस्ट्री बनाएगी। पब्लिक पोलिटिकल पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता का राष्ट्रीय अध्यक्षा श्रीमती दीपमाला श्रीवास्तव के हवाले से कहना है कि सवर्ण चैम्बर ऑफ बिजनेस इंडस्ट्री से सवर्ण समाज के लोगों को इंटरनेशनल ट्रेड में अवसर मिलेगा। साथ ही इस चैम्बर ऑफ बिजनेस इंडस्ट्री से सवर्ण समाज के उधमियों को आपस में जुड़ने का अवसर मिलेगा। ये चैम्बर ऑफ बिजनेस इंडस्ट्री एनआरआई सवर्ण उधमियों को भी जोड़ने का कार्य करेगी। इससे रोज़गार और व्यापार के अधिक अवसर प्राप्त होंगे। पब्लिक पोलिटिकल पार्टी का कहना है कि देश के विभिन्न स्थानों पर ऐसे बिजनेस मेले आयोजित किए जाएंगे। जिससे सवर्ण समाज और उनके नौजवानों को न सिर्फ़ रोज़गार मिलेगा बल्कि व्यापार के भी अधिक अवसर प्राप्त होंगे। साथ ही अन्य उधमियों के तालमेल से तरक़्की के अवसर अधिक प्राप्त होंगे।
#PPP
#PublicPoliticalParty
#LokeshShitanshuShrivastava
#DeepmalaSrivastva
#Swarnsamaj
#Business
#swarnyouth
#ChamberofBusinessIndustry
#Swarnchamber
#Internationaltrade
