सरकार 31 अगस्त तक चलने वाली अमरनाथ यात्रा में श्रद्धालुओं को चिकित्सा एवं अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराए : श्रीमती दीपमाला श्रीवास्तव

नई दिल्ली।
सवर्ण समाज और राष्ट्रहित वाली पब्लिक पोलिटिकल पार्टी ने अमरनाथ यात्रा के दौरान हुई दो दर्जन श्रद्धालुओं की मौत पर शोक श्रृद्धांजलि दी है। पार्टी कार्यालय से जारी विज्ञप्ति में पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्षा श्रीमती दीपमाला श्रीवास्तव ने कहा है कि एक जुलाई से शुरू हुई अमरनाथ यात्रा के दौरान अभी तक दो दर्जन श्रद्धालुओं की विभिन्न कारणों से मौत हुई है। पिछले 36 घंटों में ही पांच श्रद्धालुओं की मौत हुई है। जो दुखद है। हम उनको अपनी शोक श्रृद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके परिजनों को हार्दिक संवेदना देते हैं। पार्टी अध्यक्षा श्रीमती दीपमाला श्रीवास्तव ने बताया कि अधिकारियों के अनुसार इनमें से अधिकतर मौतें अधिक ऊंचाई पर होने के कारण ऑक्सीजन की कमी के चलते दिल का दौरा पड़ने से हुई हैं। अभी हुई पांच मौतों में से चार पहलगाम मार्ग पर और एक की मौत बालटाल मार्ग पर हुई। जान गंवाने वालों में आईटीबीपी का एक अधिकारी भी शामिल है, जिसकी यात्रा ड्यूटी के दौरान मौत हो गई। जान गंवाने वाले श्रद्धालु उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, हरियाणा और गुजरात के निवासी हैं।
श्रीमती दीपमाला श्रीवास्तव ने कहा कि हम यात्रा के दौरान जान गंवाने वाले श्रद्धालुओं को नमन करते हुए उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। और सरकार से मांग करते हैं कि एक जुलाई से शुरू हुई अमरनाथ यात्रा जो 31 अगस्त तक चलेगी उसमें श्रद्धालुओं को चिकित्सा सुविधाएं और एमरजेंसी आक्सीजन तथा अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं।

#PPP

#PublicPoliticalParty

#LokeshShitanshuShrivastava

#DeepmalaSrivastva

#Swarnsamaj

#Amarnathyatra

#amarnathyatrideath

#amarnath

Leave a comment