जय विज्ञान, जय अनुसंधान’ की जुमलेबाजी और काम ‘पराजय विज्ञान, पराजय अनुसंधान : श्रीमती दीपमाला श्रीवास्तव
नई दिल्ली।
देशहित और सवर्ण समाज की एकमात्र पब्लिक पॉलीटिकल पार्टी ने मोदी सरकार की वैज्ञानिक अनुसंधान निधि में कटौती की कार्रवाई की निंदा करते हुए इसे बेतुका निर्णय और देश की तरक्की को रोकने वाला बताया है। पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्षा श्रीमती दीपमाला श्रीवास्तव ने इसे बेतुका और राष्ट्र की तरक्की को रोकने वाला बताते हुए कहा है कि यदि अनुसंधान नहीं होगा तो देश की प्रगति थम जाएगी। इसलिए वैज्ञानिकों की अनुसंधान से जुड़ी निधि में कटौती नहीं की जानी चाहिए।
पब्लिक पोलिटिकल पार्टी द्वारा जारी बयान में कहा कि मोदी सरकार देश में वैज्ञानिक अनुसंधान को ख़त्म करने पर तुली है और उसके इस कदम से राष्ट्र की प्रगति बाधित हो रही है। उन्होंने कहा कि शीर्ष अनुसंधान संस्थानों के वैज्ञानिकों को अभी तक चालू वित्त वर्ष के लिए धन नहीं मिला है और वे अनुसंधान जारी रखने के लिए अपनी मेहनत की कमाई का उपयोग करने को मजबूर हैं। ऐसे समय में जब सरकार ने नेशनल रिसर्च फाउंडेशन-एनआरएफ की स्थापना करके अधिक निधि का वादा किया था तब भी उनकी ख़रीदारी रुकी हुई है और परियोजना में काम करने वाले कर्मचारियों को तीन महीने से भुगतान नहीं किया गया है।
पार्टी अध्यक्षा ने कहा कि निजी फंडिंग का मामला अलग हो सकता है, लेकिन सरकारी फंडिंग बंद नहीं होनी चाहिए। बजट 2023 में वैज्ञानिक अनुसंधान के लिए धन में 6.87 प्रतिशत की कटौती की गई। जबकि इसी मोदी सरकार में वर्ष 2017 में मोदी सरकार के नकली विज्ञान प्रेम और वैज्ञानिक निधि में कटौती पर चिंता व्यक्त करते हुए वैज्ञानिकों को सरकार के रुख के विरुद्ध 27 शहरों में विरोध प्रदर्शन करने को मजबूर होना पड़ा था। श्रीमती दीपमाला श्रीवास्तव ने बताया कि वर्ष 2015 में सरकार ने वैज्ञानिक अनुसंधान में शामिल संगठनों को ‘स्व-वित्तपोषण’ परियोजनाएं शुरू करने के लिए कहा था, जिसका मतलब था कि उन्हें अनुसंधान के लिए खुद धन जुटाना होगा। लेकिन सरकार ने बार-बार वैज्ञानिक सोच को प्रोत्साहित करने के प्रति अपनी उपेक्षा भरी नीति जारी रखी और बराबर तिरस्कार का भाव प्रदर्शित करती रही।
श्रीमती दीपमाला श्रीवास्तव ने कहा कि पीएम मोदी भले ही ‘जय विज्ञान, जय अनुसंधान’ के बारे में जुमलेबाजी करते हों, लेकिन दुख इस बात का है कि उनकी सरकार ‘पराजय विज्ञान, पराजय अनुसंधान’ की पोषक बनी हुई है। और ऐसी उपेक्षा भरी नीति चला रही है जिससे विज्ञान और अनुसंधान की प्रगति को हानि पहुंच रही है।
#PPP
#PublicPoliticalParty
#LokeshShitanshuShrivastava
#DeepmalaSrivastva
#Swarnsamaj
#Modigovernment
#scientificresearchfund
#NationalResearchFoundation
#Pmmodi
#Modi
#hailscience
