मणिपुर के मुख्यमंत्री दें तुरंत त्यागपत्र और मोदी सरकार मांगे देश से माफ़ी : श्रीमती दीपमाला श्रीवास्तव
नई दिल्ली।
देश के राज्य मणिपुर में पिछले काफ़ी दिनों से चल रही हिंसा के विरोध में और वहां हुए महिलाओं के अपमान से नाराज़ पब्लिक पोलिटिकल पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्षा श्रीमती दीपमाला श्रीवास्तव ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वहां की सरकार कानून व्यवस्था बनाए रखने और महिलाओं की सुरक्षा कर पाने में असफल हुई है, इसलिए मणिपुर के मुख्यमंत्री को तुरंत त्यागपत्र दे देना चाहिए और केन्द्र की मोदी सरकार को पूरे देश से माफी मांगनी चाहिए।
श्रीमती दीपमाला श्रीवास्तव ने मणिपुर की हिंसा और वहां महिलाओं के साथ हुए घृणित कार्य की आलोचना करते हुए मोदी सरकार पर महिलाओं को सुरक्षा न देने का आरोप लगाया और कहा कि पब्लिक पोलिटिकल पार्टी हमेशा महिलाओं को सम्मान और समान अवसर उपलब्ध कराने की बात करती है मगर मणिपुर की सरकार और भाजपा की सरकार ने अपने शासनकाल में घटिया कूटनीति और पूंजीपतियों को पोषित करने की नीति, तानाशाही शासन की प्रवृति, कार्यपालिका और न्यायपालिका पर संपूर्ण नियंत्रण के कारण देश को ग़लत रास्ते पर डाला है। उन्होंने कहा कि मणिपुर पिछले ढाई महीने से जल रहा है और अशांति में है, लेकिन मोदी सरकार उत्तर पूर्वी राज्य की गंभीर स्थिति के प्रति तभी कुछ बोली जब वहां महिलाओं को नंगा करके घुमाया गया और देश के सुप्रीम कोर्ट ने संज्ञान लिया।
मणिपुर राज्य में शांति और व्यवस्था स्थापित करने और महिलाओं को सुरक्षा प्रदान करने में सरकार विफल रही है। मणिपुर के मुख्यमंत्री और प्रधान मंत्री मोदी दोनों ने अशांत राज्य में शांति लाने के लिए प्रयास नहीं किए। इस वजह से मणिपुर जैसे संवेदनशील राज्य में जो कुछ
हुआ वह शर्मनाक और निंदनीय है। दो महिलाओं को नग्न करके दरिंदगी हुई उससे पूरे देश में रोष है। पिछले ढाई महीनों से अधिक समय से मणिपुर जल रहा है और भाजपा की मणिपुर सरकार हिंसा और दंगों पर नियंत्रण पाने में पूरी तरह विफल रही है। इसलिए
मणिपुर के मुख्यमंत्री को तुरंत त्यागपत्र दे देना चाहिए और मोदी सरकार को देश से माफ़ी मांगनी चाहिए।
#PPP
#PublicPoliticalParty
#LokeshShitanshuShrivastava
#DeepmalaSrivastva
#Manipurviolance
#Manipur
#BJPGovernment
#Pmmodi
#Modi
#Manipurcm
#Manipurcmresignation
