
मौर्य का विवादित और तथ्यहीन बयान राजनीतिक और विवाद बढ़ाने वाला है। उनको पता ही नहीं है कि सनातन धर्म कितना पुराना है : लोकेश शीतांशु श्रीवास्तव
नई दिल्ली।
देश में सनातनी संस्कृति की रक्षक और Swarna Samaj व राष्ट्र हितेषी पब्लिक पोलिटिकल पार्टी ने सपा के महासचिव Swami Prasad Maurya के धर्म विरोधी और विवादित बयान की कड़ी आलोचना करते हुए निंदा की है और कहा है कि समाजवादी पार्टी महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य ने जो धर्म आधारित विवादित बयान दिया है वह पूरी तरह से अधार्मिक और मनगढ़ंत है। हिंदुओं को बांटने और उनकी आस्था को ठेस पहुंचाने वाला है। Swami Prasad Maurya ने जो ये कहा है कि Badrinath, Kedarnath और Jagannath Puri Dham बौद्ध मठ तोड़कर बनाए गए हैं, तो Public Political Party उनके इस बयान की निंदा करने के साथ साथ इस बयान की आलोचना भी करती है।
पब्लिक पोलिटिकल पार्टी की एक बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय फाउंडर लोकेश शीतांशु श्रीवास्तव सहित समस्त पदाधिकारियों ने एक मत से कहा कि मौर्य का विवादित और तथ्यहीन बयान राजनीतिक और विवाद बढ़ाने वाला है। उनको पता ही नहीं है कि सनातन धर्म कितना पुराना है, वो तो Akhilesh Yadav के नेतृत्व में Votes bank की Polities करते हैं।
पब्लिक पोलिटिकल पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्षा श्रीमती दीपमाला श्रीवास्तव ने कहा है कि
सपा महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य का ये बयान कि ‘बद्रीनाथ धाम पूर्व में बौद्ध मठ था, देश के अधिकांश मंदिर मठ पर बनाए गए हैं’ बड़ा अनुचित और ग़ैर ज़िम्मेदाराना है। वो लाखों वर्ष पुराने सनातन धर्म पर सवाल उठा रहे हैं और हिंदुओं को बांटने की कोशिश कर रहे हैं। वे वोट बैंक की राजनीति कर रहे हैं। जिसकी हम कड़े शब्दों में आलोचना करते हैं।
पब्लिक पोलिटिकल पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी ने मौर्य की राजनीति पर सवाल उठाते हुए कहा कि उन्होंने बीजेपी सरकार में मंत्री रहते हुए कभी ऐसी बयानबाज़ी क्यों नहीं की, जबकि वह लंबे समय तक बीजेपी सरकार में मंत्री थे। उन्होंने इस संबंध में अपनी पार्टी और सरकार पर जांच या सर्वेक्षण का दबाव क्यों नहीं डाला? और अब चुनाव के समय इस तरह का धार्मिक विवाद पैदा कर रहे हैं। जो उनकी ओछी मानसिकता और स्वार्थ परक राजनीति का प्रतीक है और पब्लिक पोलिटिकल पार्टी इसकी घोर निन्दा करती है।
#PPP
#PublicPoliticalParty
#LokeshShitanshuShrivastava
#DeepmalaSrivastva
#Swarnasamaj
#Maurya
#Religious
#Polities
#Votebank
#Kedarnath
#Santandharam
#Swamiprasadmaurya
