स्वार्थी राजनीति करने वाले हैरान-परेशान हैं।

नई दिल्ली।
वर्तमान में Public Political Party के बढ़ते प्रभाव और बढ़ते जनाधार को देख कर Bharatiya Janata Party जैसी बड़ी पार्टी में भी बौखलाहट और बेचैनी है। Savarna Samaj और राष्ट्रहित तथा Farmers और जवानों के हितों के लिए कार्य करने वाली Public Political Party ने जबसे Madhya Pradesh Assembly Elections मैदान में अपने उम्मीदवारों को उतारने की बात की है तबसे भाजपा और कई अन्य Political Party की नींद भी उड़ी दिखाई देती है।
Public Political Party की राष्ट्रीय अध्यक्षा श्रीमती Deepmala Srivastava ने बताया कि Public POlitical Party देश में महंगाई से लेकर Health, रोज़गार और महिलाओं व कर्मचारियों के मुद्दों पर संघर्ष करती आई है। सनातन धर्म और संस्कृति की रक्षा के लिए जंतर-मंतर तक आंदोलन करती रही है। और सवर्ण वर्ग की उपेक्षा पर सत्ता से सवाल करती रही है। पब्लिक पोलिटिकल पार्टी किसानों और जवानों के अहम मुद्दों पर उनके साथ खड़ी रही है। ये सब देखकर स्वार्थी राजनीति करने वाले हैरान-परेशान हैं कि ये पब्लिक पोलिटिकल पार्टी कहां से आ गई। वर्तमान में
पब्लिक पोलिटिकल पार्टी के बढ़ते प्रभाव और बढ़ते जनाधार तथा पब्लिक इश्यू उठाने से सत्ता में बैठी भाजपा और कई अन्य दलों में बौखलाहट व बेचैनी हुई है।
पार्टी प्रवक्ता का कहना है कि पब्लिक पोलिटिकल पार्टी ने ज़मीनी स्तर पर कार्य किए हैं। जबकि भाजपा सहित अन्य शासनों में महंगाई चरम सीमा पर पहुंची है। सबका साथ सबका विकास का नारा केवल बैनर पोस्टर तक सिमट कर रह गया है। जबकि पब्लिक पोलिटिकल पार्टी के कार्यकर्ता जन जन और घर घर तक समस्याओं के समाधान के लिए संघर्ष कर रहे हैं। पब्लिक पोलिटिकल पार्टी ने अब मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनावों में भाजपा और कांग्रेस जैसी पार्टियों के सामने अपने उम्मीदवार उतारने की घोषणा की है। ये सब देखकर भाजपा सहित कई अन्य दलों में बौखलाहट और बेचैनी है।

#PPP

#PublicPoliticalParty

#LokeshShitanshuShrivastava

#DeepmalaSrivastva

#SavarnaSamaj

#MadhyaPradesh

#Madhyapradeshelection

Leave a comment