नई दिल्ली।
सवर्ण समाज की पब्लिक पॉलीटिकल पार्टी अब देशभर में अपना और अधिक विस्तार और मज़बूती के लिए सदस्यता अभियान चलाएगी, इसी घोषणा के साथ पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्षा श्रीमती दीपमाला श्रीवास्तव ने कहा कि पार्टी भविष्य में राज्यों की विधानसभा चुनावों में भी अपने उम्मीदवार उतारने का इरादा बना चुकी है। साथ ही मध्यप्रदेश के विधानसभा चुनाव में उम्मीदवार खड़े करने के लिए कार्य प्रगति पर है। उन्होंने बताया कि पब्लिक पोलिटिकल पार्टी अब देशभर में अपने सदस्यता अभियान को तेज़ी के साथ चलाते हुए पार्टी का विस्तार कर रही है। इसी संदर्भ में पब्लिक पॉलीटिकल पार्टी की एक महत्वपूर्ण बैठक नई दिल्ली के पार्टी कार्यालय में हुई है जिसमें यह निर्णय लिया गया है कि अब पब्लिक पॉलीटिकल पार्टी पूरे देश में अपने आप को और अधिक मज़बूत करते हुए अपनी सदस्यता अभियान का विस्तार करेगी।
पब्लिक पॉलीटिकल पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्षा श्रीमती दीपमाला श्रीवास्तव ने ये भी कहा है कि पार्टी के सदस्यता अभियान की विस्तृत रणनीति के साथ-साथ देशभर में व्यापक स्तर पर सदस्यता अभियान चलाया जाएगा, इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि आने वाले राज्यों के विधानसभा चुनाव में पार्टी अपने नेता और उम्मीदवार चुनाव मैदान में उतारेगी। होने वाले मध्यप्रदेश के विधानसभा चुनाव में भी पब्लिक पॉलीटिकल पार्टी ने सभी सीटों पर अपने उम्मीदवार को चुनाव मैदान में उतारने का ऐलान किया है। साथ ही मध्यप्रदेश में अनेक लोगों को पब्लिक पोलिटिकल पार्टी की सदस्यता से जोड़ा गया है और सदस्यता अभियान ज़ोर शोर से चल रहा है। मि. रोहित (मुरैना से), प्रकाश मारवारे (भोपाल से) और चरण सिंह चौहान (भोपाल से) को पार्टी का हिस्सा बनाया गया है।
#PPP
#PublicPoliticalParty
#LokeshShitanshuShrivastava
#DeepmalaSrivastva
#Swarnasamaj
#Election2024
#Election
#Madhyapradeshelection
#madhyapradeshelcton2024
#Assemblyelecton
#membership
#publicpoliticalpartymemebership
#membershipprogram
