प्रधानमंत्री मोदी को संसद के दोनों सदनों में जवाब देना चाहिए।

मणिपुर जलता रहा और सरकारें मूकदर्शक बनी रहीं, ये शर्मनाक और बहुत लज्जाजनक है : श्रीमती दीपमाला श्रीवास्तव

नई दिल्ली।
देशहित और सवर्ण समाज की पब्लिक पोलिटिकल पार्टी ने मणिपुर की हिंसा के मामले में भाजपा की डबल इंजन वाली सरकार को असफल बताते हुए दोषी करार दिया है।
पब्लिक पोलिटिकल पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्षा श्रीमती दीपमाला श्रीवास्तव ने कहा है कि मणिपुर में डबल इंजन की सरकार पूरी तरह फेल रही है। वहां हुई हिंसा के कारण जिस तरह का वातावरण है, वह पूरे देश के लिए चिंताजनक है। मणिपुर मुद्दे पर प्रधानमंत्री मोदी को संसद के दोनों सदनों में जवाब देना चाहिए और देश को मणिपुर की सच्चाई खुद बतानी चाहिए।
श्रीमती दीपमाला श्रीवास्तव ने सवाल उठाया कि पीएम मोदी ने मणिपुर के मुद्दे पर चुप्पी साध रखी है? जो बिल्कुल भी उचित नहीं है। मोदी के न बोलने का क्या कारण है? यह पूरा देश जानना चाहता है।
देश का एक भाग हिंसा से जल रहा है और सरकारें मूकदर्शक बनी हुई हैं यह बहुत लज्जाजनक है। पीएम मोदी को बताना चाहिए कि उन्होंने मणिपुर के लोगों को न्याय दिलाने के लिए किया है। मणिपुर की राज्य सरकार जो पूरी तरह फेल रही है उसके ख़िलाफ़ क्या कार्रवाई की गई है। पीएम मोदी को यह देश को बताना चाहिए। मणिपुर में उपजी हिंसा के कारण अभी तक सैकड़ों लोग मारे जा चुके हैं, लगभग 5000 घर जला दिए गए, लगभग 60,000 लोग राहत शिविरों में गुजर-बसर कर रहे हैं। यह बहुत गंभीर मुद्दा है। इस विषय पर देश के प्रधानमंत्री को बात करनी चाहिए।
पीएम मोदी को बताना चाहिए कि वह आज तक मणिपुर क्यों नहीं गए? उन्हें मणिपुर पर बोलने में लगभग 80 दिन क्यों लगे? प्रधानमंत्री ने आज तक मणिपुर के मुख्यमंत्री को बर्खास्त क्यों नहीं किया-? इन सवालों के जवाब मि पीएम मोदी को अवश्य देने चाहिएं।

#PPP

#PublicPoliticalParty

#LokeshShitanshuShrivastava

#DeepmalaSrivastva

#Manipur

#Manipurviolance

#BJPGovernment

#BJP

#PMModiGovernment

#modi

#manipurgovernment

Leave a comment