नई दिल्ली। देशहित और सवर्ण समाज की पब्लिक पोलिटिकल पार्टी ने पूरे देश में क्षेत्रीय स्तर पर जातीय जनगणना कराने की पुरज़ोर मांग करते हुए कहा है कि अब समय आ गया है कि सभी जगह क्षेत्रीय स्तर पर जातिय जनगणना होनी चाहिए। साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि वर्तमान बीजेपी सरकार इसके लिए तैयार नहीं है और टाल-मटोल और अड़ंगेबाजी करती दिखाई दे रही है। जबकि ये होनी बहुत ज़रूरी है। राष्ट्रीय अध्यक्षा ने कहा कि वर्तमान समय में प्रत्येक समाज की आर्थिक, शैक्षणिक व सामाजिक स्थिति का सही आंकलन कर उसके हिसाब से विकास योजना बनाने के लिए जातिय जनगणना को ज़रूरी समझा जा रहा है। और इस मामले में बिहार सरकार द्वारा कराई जा रही जातीय जनगणना को पटना हाईकोर्ट द्वारा पूर्णत वैध ठहरा दिया गया है। देश के कई राज्यों में जातीय जनगणना की मांग प्रबल हो गई है। यूपी में भी इसे कराने की माँग लगातार ज़ोर पकड़ रही है। लेकिन इसपर काम होने के बजाय बयानबाज़ी अधिक हो रही है। साथ ही ऐसा लग रहा है कि वर्तमान बीजेपी सरकार भी इसके लिए तैयार नहीं है। पब्लिक पोलिटिकल पार्टी चाहती है कि सारे देश में क्षेत्रीय स्तर पर जातीय जनगणना कराई जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि देश में जातीय जनगणना का मुद्दा सामाजिक न्याय और विकास से जुड़ा महत्त्वपूर्ण मामला है। पब्लिक पोलिटिकल पार्टी सवर्ण समाज के लोगों की अलग से जनगणना चाहती है ताकि देश के विकास में उन्हें उचित भागीदार बनाकर देश की मुख्य धारा को आगे विकास की ओर बढ़ाया जा सके।
#PPP
#PublicPoliticalParty
#LokeshShitanshuShrivastava
#DeepmalaSrivastva
#Swaranasamaj
#BJPGovernment
#castecensus
#Census
#bihargovernment
#Highcourt
