नई दिल्ली।
सवर्ण समाज की पब्लिक पोलिटिकल पार्टी ने आरक्षण को रेवड़ी की तरह बांटे जाने का विरोध किया है और सरकारों द्वारा लगातार बांटे जाने वाले आरक्षण पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए इसे सवर्ण विरोधी करार दिया है। पब्लिक पोलिटिकल पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्षा श्रीमती दीपमाला श्रीवास्तव ने कहा है कि अभी वर्तमान में हरियाणा में क्लास 1 और क्लास 2 के अधिकारियों को भी आरक्षण के तहत प्रमोशन दिए जाने की घोषणा की गई है। जिसको पब्लिक पोलिटिकल पार्टी ठीक नहीं मानती। राष्ट्रीय अध्यक्षा श्रीमती दीपमाला श्रीवास्तव ने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के प्रमोशन में आरक्षण से जुड़े आदेश पर अपनी असहमति जताई है और कहा है कि ये आदेश सवर्ण विरोधी है और आरक्षण का दुरुपयोग है। बताया गया कि जब वर्ष 1968 से संयुक्त पंजाब के बनने के समय से ही अनुसूचित जाति के क्लास 1 और क्लास 2 के अधिकारियों के प्रमोशन पर प्रतिबंध लगा हुआ था। लेकिन अब मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने इसे लागू किया है। उन्होंने बेवजह और बेबुनियाद आधार पर ये आदेश लागू किया है। ज्ञात रहे कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने राज्य के सभी विभागों को ये निर्देश जारी करते हुए सरकार की ओर से इसको लेकर पत्र भी जारी कर दिया है और कहा है कि क्लास 1 और क्लास 2 के प्रमोशन में अनुसूचित जाति को प्राथमिकता दी जाएगी। अनुसूचित जाति और जनजाति के डेटा के आधार पर प्रदेश में प्रमोशन को लेकर भी निर्देश दिए गए हैं। पब्लिक पोलिटिकल पार्टी ने इसको सवर्ण विरोधी मानते हुए इसका विरोध किया है।
#PPP
#PublicPoliticalParty
#LokeshShitanshuShrivastava
#DeepmalaSrivastva
#Haryana
#haryanaCourt
#Reservation
#Freerevadi
#ManoharLalKhattar
#Punjab
#swarnaagianst
