
नई दिल्ली।
मध्यप्रदेश के विधानसभा चुनावों को देखते हुए पब्लिक पोलिटिकल पार्टी ने जहां एक ओर अपनी चुनावी गतिविधियों को बढ़ा दिया है वहीं दूसरी ओर चुनाव संचालन और एक्टिविटी के दृष्टिगत चुनाव वार रूम स्थापित किया है।
पब्लिक पोलिटिकल पार्टी द्वारा उपलब्ध कराई गई जानकारी के अनुसार मध्य प्रदेश विधानसभा चुनावों में जगह जगह पार्टी का उम्मीदवार उतारने और उनको विधिवत चुनाव लड़ाने के लिए तथा उनसे जुड़ी जानकारी का आदान-प्रदान करने हेतु चुनाव वाररूम की स्थापना की गई है।
पार्टी के प्रवक्ता ने बताया है कि मध्यप्रदेश विधानसभा के चुनावों से संबंधित जानकारी से लेकर उम्मीदवारों की जानकारी और सहायता उपलब्ध कराने तक के लिए पार्टी का चुनावी वाररूम कार्य करेगा। पपोपा की राष्ट्रीय अध्यक्षा श्रीमती दीपमाला श्रीवास्तव ने मध्यप्रदेश के लिए चुनाव वार रूम को स्थापित करते हुए कहा है कि यह वार रूम मध्यप्रदेश के विधानसभा चुनावों को संचालित करने और पार्टी उम्मीदवारों से संबंधित जानकारी देने लेने और डाटा रखने आदि की संपूर्ण एक्टिविटी पर कार्य करेगा।

#PPP
#PublicPoliticalParty
#LokeshShitanshuShrivastava
#DeepmalaSrivastva
#Madhyapradesh
#Election2023
#Madhyapradeshelection2023
#Assemblyelection2023
