नई दिल्ली।
पब्लिक पोलिटिकल पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्षा श्रीमती दीपमाला श्रीवास्तव ने अमर शहीद राजगुरु की जयंती पर उन्हें नमन किया और श्रद्धांजलि अर्पित की।
पपोपा की राष्ट्रीय अध्यक्षा ने पार्टी कार्यालय पर अमर शहीद राजगुरु के चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की। इस मौके पर पार्टी और कार्यालय के अनेक लोग मौजूद रहे।
श्रीमती दीपमाला श्रीवास्तव ने कहा कि अमर शहीद क्रांतिकारी राजगुरु का जन्म 1908 में महाराष्ट्र के पुणे ज़िले के खेड़ा में हुआ था। वाराणसी में अध्ययन के दौरान उनका संपर्क क्रांतिकारियों से हुआ और वे देश की स्वतंत्रता के लिए जुड़ गए। वे जलियांवाला बाग हत्याकांड की नृशंसता से बहुत व्यथित और क्रोधित थे। अंग्रेज पुलिस अधिकारी साण्डर्स का वध करने में क्रांतिकारी राजगुरु ने शहीद भगत सिंह तथा क्रांतिकारी सुखदेव का पूरा साथ दिया। क्रांतिकारी राजगुरू ने 23 मार्च 1931 को शहीद भगत सिंह तथा क्रांतिकारी सुखदेव के साथ लाहौर सेंट्रल जेल में फाँसी के तख्ते पर हँसते-हँसते झूलकर स्वतंत्रता संग्राम के प्रति लोगों के मन में अलख जगाई जिसके परिणामस्वरूप आज़ादी के लिए आंदोलन अधिक बलशाली बन गया।
ऐसे वीर क्रांतिकारी को हम कोटि कोटि नमन करते हैं।
#PPP
#PublicPoliticalParty
#LokeshShitanshuShrivastava
#DeepmalaSrivastva
#Rajguru
#Sahid
#Amarrajguru
#Amarsahidrajguru
#Jaliavalabagh
#murder
#jaliavalahathyakand
