राष्ट्रीय अध्यक्षा श्रीमती दीपमाला श्रीवास्तव ने कहा कि पार्टी मध्यप्रदेश में तीसरे मोर्चे की तरह लड़ेगी चुनाव

भ्रष्टाचार, महंगाई और बेरोज़गारी को दूर करेगी पब्लिक पोलिटिकल पार्टी : लोकेश शीतांशु श्रीवास्तव

नई दिल्ली/भोपाल
मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनावों के मद्देनज़र और पब्लिक पोलिटिकल पार्टी के कार्यों के संचालन हेतु पब्लिक पोलिटिकल पार्टी ने अपने भोपाल कार्यालय का शुभारंभ किया। पार्टी के राष्ट्रीय फाउंडर लोकेश शीतांशु श्रीवास्तव और राष्ट्रीय अध्यक्षा श्रीमती दीपमाला श्रीवास्तव के कर कमलों द्वारा कार्यालय का उद्घाटन किया गया।
श्रीमती दीपमाला श्रीवास्तव ने अपने संबोधन में कहा कि पब्लिक पोलिटिकल पार्टी को देश की जनता का अपार प्यार मिल रहा है जिससे हमारे क़दम बढ़ते ही जा रहे हैं। अब मध्य प्रदेश की धरती पर होने जा रहे विधानसभा चुनावों में आपका प्यार और समर्थन हमें भरपूर मिल रहा है। हमारे उम्मीदवार आपके ही बीच से चुनाव मैदान में उतर रहे हैं। जिन्हें आप अपना वोट और सपोर्ट देकर सफल बनाएं।
उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश के मोरेना,सबलगढ़,विजयपुर,
श्योपुर,दिमनी, सांची,भोजपुर और भोपाल सहित अनेक स्थानों पर हमें लोगों का अपार समर्थन, सहयोग और प्यार मिला है, बड़ी संख्या में लोग पार्टी से जुड़े हैं और उन्होंने चुनाव में उतरने और चुनाव लड़ने- लड़ाने में रूचि दिखाई है।‌ जिसके दम पर पार्टी ने यहां अपने उम्मीदवारों को चुनाव मैदान में उतारने के साथ ही अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है। साथ ही कार्यालय खुलने के साथ साथ चुनावी वाररूम भी एक्टिव हो गया है। पब्लिक पोलिटिकल पार्टी मध्यप्रदेश में सशक्त रूप से किसी तीसरे मोर्चे की तरह चुनाव लड़ेगी और यहां की जनता के मुद्दों को हल कराएगी।
कार्यालय उद्घाटन के अवसर पर क्षेत्र के अनेक पार्टी पदाधिकारी और गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। पार्टी के पदाधिकारी देवेंद्र कुमार उपाध्याय ने अपने संबोधन में कहा कि पब्लिक पोलिटिकल पार्टी जिन सीटों पर चुनाव लड़ रही है उन पर जीत कर, बनने वाली सरकार में न सिर्फ़ भागीदारी करेगी बल्कि एक साल के लिए अपना मुख्यमंत्री बना कर यहां की जनता के मुद्दों को हल कराएगी।
पत्रकारों को संबोधित करते हुए लोकेश शीतांशु श्रीवास्तव ने कहा कि पब्लिक पोलिटिकल पार्टी मध्यप्रदेश में सरकारों के भ्रष्टाचार को मुद्दा बनाते हुए बेरोज़गारी को दूर करने के लिए काम करेगी।
प्रदेश के कोषाध्यक्ष डॉक्टर धर्मेंद्र अहिरवार और प्रदेश उपाध्यक्ष सत्तार शाह सहित इस अवसर पर रामनिवास कुशवाहा,
राजवीर धाकड़,मनोज कुमार नागर,सुनील कुमार मेहर,आशीष कुमार गुप्ता,जगत सिंह परिहार,हरदास कुशवाहा,
मुंशीलाल सिलावट, राजेंद्र शर्मा, आदि अनेक पार्टी पदाधिकारी और गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

#PPP

#Publicpoliticalparty

#deepmalasrivastva

#lokeshshitanshusrivatava

#mpelection

#election2023

#mpelection2023

#publicfightelection

Leave a comment