
नई दिल्ली।
पब्लिक पोलिटिकल पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्षा श्रीमती दीपमाला श्रीवास्तव ने कहा है कि केंद्र और यूपी में प्रदेश सरकार की डबल इंजन सरकार जनता को कष्ट भी डबल दे रही है। किसान, नौजवान, व्यापारी और कर्मचारी सब परेशान हैं। पार्टी अध्यक्षा ने कहा कि यूपी की घोसी चुनाव में जीत जनता की जीत है और भाजपा के बड़बोलेपन की हार है। और ऐसे ही नतीजे 2024 के लोकसभा चुनावों में आएंगे। ऐसा लगता है कि जनता ने तय कर लिया है कि भाजपा को हराना है। पब्लिक पोलिटिकल पार्टी ने अपने कार्यालय में आयोजित बैठक में कार्यकर्ताओं से लोकसभा चुनावों की तैयारियों में जुट जाने को कहा है। साथ ही श्रीमती दीपमाला श्रीवास्तव ने मीडिया से कहा कि भाजपा की केंद्र और यूपी की प्रदेश सरकार में आम आदमी का जीवन दुभर हो गया है। उन्होंने कहा कि सरकार बनने से पहले बड़े बड़े वादे किए गए थे लेकिन उन्हें पूरा नहीं किया गया और उसे जुमलेबाजी बता दिया गया। लोगों की परेशानियों को दूर करने के बजाय उन्हें बढ़ाया जा रहा है। पार्टी अध्यक्षा ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि किसानों की आय दोगुनी करने को कहा गया था लेकिन उनको अपनी फसल का पैसा मिलना भी मुश्किल हो गया है। जहां तहां किसानों को परेशान किया जा रहा है। डबल इंजन की सरकार का राग अलापा जाता है लेकिन सच है कि डबल इंजन की सरकार जनता को दुख भी डबल दे रही है।
#PPP
#Publicpoliticalparty
#deepmalasrivastva
#lokeshshitanshusrivatava
#doubleengine
#CentralGvernment
#UpGovernment
#PMMOdi
#cmyogi
#Unemployment
#poverty
#farmers
#businessman
#Election2024
