सवर्णों और देशहित को ध्यान में रखकर चुनाव लड़ेगी पब्लिक पोलिटिकल पार्टी

नई दिल्ली
जाति,आरक्षण तथा प्रलोभन और जुमलेबाजी के साथ चुनाव मैदान में उतरने वाले राजनीतिक संगठनों ने राजनीति और लोगों का बड़ा नुक़सान किया है। भाजपा, कांग्रेस जैसे संगठनों ने वोटों की राजनीति करते करते लोगों को ठगने का काम किया है। पब्लिक पोलिटिकल पार्टी सवर्ण समाज और राष्ट्रहित को ध्यान में रखकर आगामी विधानसभा और लोकसभा चुनाव लड़ेगी। ऐसा पब्लिक पोलिटिकल पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्षा श्रीमती दीपमाला श्रीवास्तव ने अपने बयान में कहा है। उन्होंने कहा कि राज्यों के विधानसभा चुनाव और आम लोकसभा चुनाव के लिए पब्लिक पोलिटिकल पार्टी चुनाव ऐसे लोगों के हितों को ध्यान में रखकर लड़ेगी जिन्हें उपेक्षित कर दिया गया है। इनमें सवर्ण समाज के लोग भी हैं। उन्होंने बताया कि कुछ लोगों और जातियों की राजनीति करने के चक्कर में सवर्ण समाज की ब्राह्मण, क्षत्रिय, कायस्थ और वैश्य समाज के लोग हर तरह से उपेक्षित होकर रह गए हैं। उनके लिए योजनाएं नहीं बनाई जातीं। उनके युवाओं को छूट और स्कीमों से वंचित रखा जाता है। भाजपा और कांग्रेस जैसे राजनीतिक दलों ने सवर्ण समाज को भुलाकर कार्य किया है। ऐसे में पब्लिक पोलिटिकल पार्टी ने मैदान में उतरकर सवर्ण समाज के लिए आवाज़ उठाई है।
श्रीमती दीपमाला श्रीवास्तव ने कहा कि पब्लिक पोलिटिकल पार्टी जो सवर्ण समाज और राष्ट्रहित में कार्य करने वाली पार्टी है ने इनके हितों को ध्यान में रखकर आगामी चुनाव लड़ने का प्रण किया है। वह सवर्ण आयोग बनाने से लेकर, सवर्णों की जनगणना कराने की बात करती है और देशहित तथा देश की सीमाओं की रक्षा करने के प्रण के साथ सवर्ण समाज को उसका हक़ दिलाने के लिए चुनाव लड़ती है। आगामी विधानसभा चुनावों में भी पब्लिक पोलिटिकल पार्टी अपने इसी एजेंडे के साथ चुनाव मैदान में चुनाव लड़ रही है।

#PPP

#Publicpoliticalparty

#deepmalasrivastva

#lokeshshitanshusrivatava

#Swarnasamaj

#Reservation

#bjp

#congress

#assemblyelections

Leave a comment