
नई दिल्ली।
आजकल कांग्रेस पार्टी लोगों के हितों और अधिकार दिलाने की बात करती है। देश को जोड़ने की यात्राएं निकालती है लेकिन तब बड़ा अफसोस और आश्चर्य होता है जब सवर्ण समाज की बात कांग्रेस और उसके नेता नहीं करते। जिस सवर्ण समाज के वोटों को लेकर कांग्रेस देश में सरकारें बनाती रही है आज उसी सवर्ण समाज को उपेक्षित किया जा रहा है। सवर्ण समाज और देश हित वाली पब्लिक पोलिटिकल पार्टी ने इस प्रश्न को उठाया है कि कांग्रेस सवर्ण वर्ग को नज़र अंदाज़ कर रही है। उसके नेता बड़ी बड़ी सभाओं में ओबीसी, दलितों, महिलाओं को उनका हक़ दिलाने की बात करते हैं मगर सवर्णों का नाम तक नहीं लेते। आज कांग्रेस कई राज्यों में सरकार में है और कांग्रेस की सरकार बनाने में सवर्णों का बड़ा योगदान है लेकिन वह सरकारें सवर्ण समाज को नज़र अंदाज़ कर रही हैं। पब्लिक पोलिटिकल पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्षा श्रीमती दीपमाला श्रीवास्तव ने कहा है कि आख़िर क्यों कांग्रेस पार्टी सवर्णों को उनका हक़ नहीं दिला रही है -? क्या कांग्रेस को सवर्णों का वोट नहीं चाहिए। क्या कांग्रेस सवर्ण समाज के वोटों के बिना कहीं भी सफलता पा सकती है। नहीं कदापि नहीं। स्वयं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भी इस बात को मानते हैं कि सवर्ण समाज उनकी सरकारें बनाने में बड़ा महत्वपूर्ण योगदान प्रदान करते हैं लेकिन जब बारी कुछ देने या हक़ प्रदान करने की आती है तो चुप्पी साध ली जाती है। पब्लिक पोलिटिकल पार्टी कांग्रेस से स्पस्ट कर देना चाहती है कि अगर उसे सवर्णों का वोट चाहिए तो वह सवर्णों का हक़ देने और दिलाने की बात करे। और उनके लिए कार्यक्रमों की स्पस्ट घोषणा करे।
#PPP
#Publicpoliticalparty
#deepmalasrivastva
#lokeshshitanshusrivatava
#Congressparty
#Swaranasamaj
#Swaranavote
#centralgovernment
#Election2023
#OBC
#SC
#Womens
#vote
#election
