नई दिल्ली
उत्तर प्रदेश सरकार आउटसोर्सिंग से होने वाली कर्मचारियों की भर्ती व्यवस्था में बड़ा बदलाव करने जा रही है और उसने अब ज़्यादा पढ़े लिखे युवाओं को छोटी नौकरियों से वंचित करने का फरमान सुनाया है और कहा है कि निम्न श्रेणी के पदों के लिए ज़्यादा पढ़े युवा अयोग्य होंगे। यूपी की भाजपा सरकार पर पब्लिक पोलिटिकल पार्टी ने बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है और उसकी नीति सवर्णों के विरुद्ध बताई है। पब्लिक पोलिटिकल पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्षा श्रीमती दीपमाला श्रीवास्तव ने कहा है कि क्या यूपी की सरकार जो भाजपा की सरकार है उसने साज़िश की है कि सवर्णों को बेरोज़गार किया जाए। यूपी सरकार की इस योजना से सवर्ण बेरोज़गार हो जाएंगे और उनको नौकरियों से निकालना आसान हो जाएगा क्योंकि सबसे ज़्यादा पढ़े लिखे सवर्ण ही होते हैं और उन्हें न सिर्फ़ कुछ वर्गों में वंचित किया जा रहा है बल्कि आने वाले समय में उनके लिए नौकरियों के दरवाजे बन्द किए जा रहे हैं।
श्रीमती दीपमाला श्रीवास्तव ने यूपी में भाजपा सरकार के इस कृत्य और रोज़गार नीति की आलोचना करते हुए इसकी निंदा की है। सवर्णों की पार्टी पब्लिक पोलिटिकल पार्टी ने यूपी में भाजपा की नीतियों और कार्यक्रमों पर बड़े सवाल खड़े किए हैं और कहा है कि वह अपनी कार्यशैली और कार्यक्रमों से अपने को सवर्ण विरोधी साबित कर रही है। नौकरियों में भी ऐसे नियम बनाए जा रहे हैं कि सवर्णों को रोज़गार और नौकरियां न मिल सकें।
#PPP
#Publicpoliticalparty
#deepmalasrivastva
#lokeshshitanshusrivatava
#BJPGovernment
#bjp
#Pmmodi
#modi
#recruitmentpolicy
#employees
#Unemployee
