
कोर्ट में भाजपा सरकार ने चुनावी बॉन्ड स्कीम की वैधता का किया बचाव।
नई दिल्ली।
राजनीतिक दलों में चंदा को लेकर अनेक बातें और चर्चाएं होती रही हैं। बार बार ये सवाल खड़ा किया जाता रहा है कि राजनीतिक पार्टियों को मिलने वाले चंदे में पूरी पारदर्शिता बरती जानी चाहिए लेकिन इसके उलट
सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान अटॉर्नी जनरल आर वेंकटरमनी ने चुनावी चंदा हासिल करने वाले चुनावी बॉन्ड स्कीम की वैधता का बचाव किया है। उन्होंने कहा कि जनता के पास राजनीतिक दलों को मिलने वाले चुनावी चंदे का स्रोत जानने का मौलिक अधिकार नहीं है।
अटॉर्नी जनरल ने अदालत में चार पेज का लिखित जवाब दिया है और उन्होंने ज़ोर देते हुए कहा कि इलेक्ट्रॉल बॉन्ड योजना में चंदा देने वाले को गोपनीयता का लाभ मिलता है। उन्होंने अदालत में कहा कि ‘इलेक्ट्रॉल बॉन्ड स्कीम संविधान के अनुच्छेद 19(2) के दायरे में है, जो सरकार को मौलिक अधिकारों के प्रयोग पर उचित प्रतिबंध लगाने की अनुमति देती है।
केंद्र सरकार का पक्ष रखते हुए अटॉर्नी जनरल ने राजनीतिक दलों की फंडिंग में पारदर्शिता के लिए याचिकाकर्ताओं द्वारा उठाए गए तर्कों का विरोध किया। केंद्र सरकार के वकील ने कहा कि अभिव्यक्ति के लिए ज़रूरी जानने का अधिकार कुछ उद्देश्यों के लिए हो सकता है। जवाब में ये भी कहा गया कि लोकतंत्र के सामान्य स्वास्थ्य के लिए जानने का अधिकार अधिक व्यापक होगा।
ज्ञात रहे कि 16 अक्टूबर को इलेक्ट्रॉल बॉन्ड स्कीम को चुनौती देने वाली याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने पांच जजों की बेंच को रेफर किया था। अदालत ने याचिका की महत्ता को देखते हुए फैसले के लिए संविधान पीठ के पास भेज दिया था। 31 अक्टूबर को सुप्रीम कोर्ट की बेंच याचिका पर सुनवाई करेगी।
याचिकाकर्ताओं ने मामले को पांच जजों की पीठ के पास भेजने की मांग की थी। याचिका में कहा गया था कि यह मामला संवैधानिक महत्व का है और यह देश में लोकतांत्रिक राजनीति और राजनीतिक दलों की फंडिंग को प्रभावित कर सकता है। इस इलेक्ट्रॉल बॉन्ड स्कीम के तहत एक बॉन्ड खरीदकर किसी भी राजनीतिक दल को चंदा दिया जा सकता है। बॉन्ड को कोई भी व्यक्ति, कंपनी, फर्म के द्वारा खरीदा जा सकता है। हालांकि, वह शख्स भारतीय नागरिक हो या कंपनी भारत में हो। इसका मकसद राजनीतिक दलों को चंदा देना है।
लेकिन सरकार के इस द्रष्टिकोण का जमकर विरोध हो रहा है और कहा जा रहा है कि लोगों को डराना, उन्हें दबाव में रखना अपना स्वार्थ सिद्ध करना भाजपा की पहचान बन चुकी है। कभी ये चंदा, कभी वो चंदा, आज इसके नाम पर तो कल उसके नाम पर चंदा एकत्रित करना इनका मुख्य काम है। जो अब जनता की नहीं बल्कि चंदे की पार्टी बन गई है।
#PPP
#Publicpoliticalparty
#deepmalasrivastva
#lokeshshitanshusrivatava
#BJPGovernment
#Eletrobond
#Electionfunding
#Politicalfunding
#Supremecourt
#electionbondshceme
#Indiancitizan
