सवर्णों के व्यक्ति को आवास एवं पट्टा क्यों नहीं : श्रीमती दीपमाला श्रीवास्तव
नई दिल्ली
उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी ने अपना गुल खिला रखा है और घोषणाएं तथा कार्यक्रम प्रचारित प्रसारित किए जा रहे हैं। अभी फिलहाल सीएम योगी आदित्यनाथ ने अनुसूचित जाति के हर व्यक्ति को आवास और ज़मीन का पट्टा देने का एलान किया है। अनुसूचित जाति महासम्मेलन में उन्होंने महर्षि वाल्मीकि, संत शिरोमणि रविदास और बाबा साहेब आंबेडकर को नमन करते हुए उन्हें बेहतरी के नए नए सपने दिखाए। कहा कि हर एक को ज़मीन का पट्टा, मकान, रोज़गार, राशन कार्ड और पांच लाख का स्वास्थ्य बीमा सरकार दिलाएगी। इस पर पब्लिक पोलिटिकल पार्टी ने भाजपा से पूछा है कि सवर्ण समाज के लोगों के लिए आवास और ज़मीन के पट्टे क्यों नहीं मिलने चाहिए। उनके लिए रोज़गार के अवसर क्यों नहीं होने चाहिए। स्वास्थ्य बीमा सवर्णों को क्यों नहीं दिया जा रहा।
पब्लिक पोलिटिकल पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्षा श्रीमती दीपमाला श्रीवास्तव ने कहा कि भाजपा अनुसूचित जाति महासम्मेलन में घोषणा कर रही है कि अनुसूचित जाति के हर व्यक्ति को आवास और ज़मीन का पट्टा दिया जाएगा तो मैं पूछती हूं कि क्या भाजपा को सवर्णों के वोट नहीं चाहिए जो उनको आवास या ज़मीन नहीं दे रही है। उनके स्वास्थ्य की चिंता भाजपा को क्यों नहीं है। भाजपा अपने चाल चरित्र में दोगलापन दिखा रही है।

#PPP

#Publicpoliticalparty

#deepmalasrivastva

#lokeshshitanshusrivatava

#Swarnparty

#Election

#BJP

#bjpgovernment

#CMyogi

#Scheduledcaste

#Reservation

Leave a comment