
श्रीमती दीपमाला श्रीवास्तव ने डॉ राजेन्द्र प्रसाद भवन में किया माल्यार्पण
नई दिल्ली।
देश के प्रथम राष्ट्रपति, देशरत्न Dr. Rajendra Prasad की जयंती के अवसर पर Public Political Party ने माल्यार्पण समारोह डॉ राजेन्द्र प्रसाद भवन, Deen Dayal Upadhyay Marg New Delhi में किया। डॉ राजेंद्र प्रसाद को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनकी विद्वता और कार्यों को याद किया। इस अवसर पर पब्लिक पोलिटिकल पार्टी के फाउंडर लोकेश शितांशू श्रीवास्तव और राष्ट्रीय अध्यक्षा smt. Deepmala Srivastava के अलावा अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। जिनमें राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी जयराम जी,वरिष्ठ पत्रकार अनवार अहमद नूर,कुनाल,अनिकेत, चन्दन,सौरभ, शफीक अहमद,अन्य पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे।
श्रीमती दीपमाला श्रीवास्तव जी ने बताया कि देश के संविधान को तैयार करने के लिए संविधान सभा बनी जिसका अध्यक्ष डॉ राजेंद्र प्रसाद जी को बनाया गया। हालांकि संविधान सभा में एक से बढ़कर एक विद्वान व्यक्ति मौजूद थे लेकिन संविधान सभा के अध्यक्ष डाक्टर राजेंद्र प्रसाद ने सभी को साथ लेकर संविधान तैयार करने में जिस प्रतिभा और विद्वता का परिचय दिया वह अपने आप में अमूल्य और अस्मरणीय है। डाॅक्टर राजेन्द्र प्रसाद संस्कृत, उर्दू, फारसी, बांग्ला, हिन्दी के उत्कृष्ट ज्ञाता के साथ साथ अंग्रेजी पर एकाधिकार रखते थे। डॉ. राजेंद्र प्रसाद ने भारतीय संविधान निर्मात्री सभा के अध्यक्ष के रूप में एवं संविधान के निर्माण में अहम् भूमिका निभाई, जिसके कारण भारत एक प्रभुत्व संपन्न लोकतांत्रिक गणराज्य बना। डाक्टर साहब ने देश के राष्ट्रपति पद को दो बार सुशोभित किया। उन्होंने कहा कि पब्लिक पॉलीटिकल पार्टी महापुरुष डाक्टर राजेंद्र प्रसाद को अपना आदर्श और पिता मानती है और कायस्थ कुलश्रेष्ठ डॉ. राजेंद्र प्रसाद के देश के प्रति किए गए योगदान व सेवा को समाज तक पहुंचाना अपना प्रथम कर्तव्य समझती है। पब्लिक पोलिटिकल पार्टी ऐसे प्रतिभाशाली युग पुरुष को अपना अभिनंदन और श्रद्धांजलि अर्पित करती है।

