नई दिल्ली।
धर्म परिवर्तन को राजनीति और अपनी स्वार्थ सिद्धी के लिए एक हथकंडा बनाने के ख़िलाफ़ पब्लिक पोलिटिकल पार्टी ने आवाज़ उठाते हुए मांग की है कि ऐसे लोगों के ख़िलाफ़ एफआईआर दर्ज कराई जानी चाहिए।
राष्ट्रहित और सवर्ण समाज हितैषी पब्लिक पोलिटिकल पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्षा श्रीमती दीपमाला श्रीवास्तव ने कहा कि कुछ लोगों और समाज के समूहों ने धर्म परिवर्तन की धमकी को अपने स्वार्थों का हथकंडा बना लिया है जो सरासर अनुचित और ब्लैकमेलिंग है। ऐसे लोगों के ख़िलाफ़ एफआईआर दर्ज कराई जानी चाहिए और उन्हें जेल की सलाखों के पीछे डालना चाहिए।
पब्लिक पोलिटिकल पार्टी ने बताया कि अभी
शामली जनपद के बाबरी थाना क्षेत्र के गांव रायपुर में अनुसूचित जाति के लोगों ने संत रविदास की जयंती के उपलक्ष्य में शोभायात्रा न निकालने देने पर धर्म परिवर्तन की चेतावनी दी है। इस समाज के लोगों ने ग्राम पंचायत सचिवालय के बाहर धरना दिया। इस मामले की जानकारी मिलने पर सीओ थानाभवन तथा थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे और लोगों से वार्ता कर उन्हें समझाने की कोशिश की और बताया कि बिना अनुमति के शोभायात्रा नहीं निकाली जा सकती लेेकिन वे लोग अपनी बात पर अड़े रहे। इन लोगों का कहना था कि वे पिछले कई सालों से शोभायात्रा निकाल रहे हैं, लेकिन इस बार पुलिस ने शोभायात्रा रोक दी है। इसके साथ ही उन्होंने धमकी भरे लहजे में कहा कि अगर उनकी शोभायात्रा रोकी गई तो वे धर्म परिवर्तन कर लेंगे।
पब्लिक पोलिटिकल पार्टी ने इस पर सवाल उठाया कि शोभा यात्रा की अनुमति लेने जैसे कानूनी व्यवस्था के मामले में धर्म परिवर्तन का मामला खड़ा करना और धर्म परिवर्तन की चेतावनी देना पूरी तरह से ग़लत है। इसे हथकंडे के रूप में प्रयोग करने वालों के ख़िलाफ़ एफआईआर दर्ज कराई जानी चाहिए और ऐसे लोगों को जेल में डाला जाना चाहिए जो अपनी बात मनवाने के लिए धर्म परिवर्तन की धमकी देते हैं।
#lokeshkumarsrivastava
#deepmalasrivastava
#ppp
#publicpoliticalparty
#politicalparty
#publicpoliticalparty
#ppp
#religon
