
देश के राज्य मणिपुर में हालत बद से बद्तर हो गई है उसके बावजूद अमित शाह डींगे मारते नहीं थकते : श्रीमती दीपमाला श्रीवास्तव
नई दिल्ली।
राष्ट्रहित और सवर्णों की पब्लिक पोलिटिकल पार्टी ने भारतीय जनता पार्टी की कार्यशैली, मणिपुर की हालत और केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बड़बोलेपन को आड़े हाथों लेते हुए कहा है कि देश का पूर्वोत्तर राज्य मणिपुर हिंसा की आग में जल रहा है और केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह के वहां का दौरा करने तथा शांति की डींगें मारने के पश्चात भी मणिपुर की जातीय हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही और अब तक यहां कई सौ लोगों की मौतें हो चुकी हैं। दस हज़ार से अधिक एफआईआर दर्ज हैं।
पब्लिक पोलिटिकल पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्षा श्रीमती दीपमाला श्रीवास्तव ने बताया कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की मणिपुर में की गई अपील के बाद वहां अलग-अलग जगहों से लोगों के द्वारा हथियारों को लौटा देने की बात कही गई थी और शाह की मणिपुर में हथियारों को सरेंडर करने की अपील को बढ़ा चढ़ाकर पेश किया गया मगर धरातलीय सच्चाई यही है कि मणिपुर में हालत बद से बद्तर हुई है।
अभी फिलहाल वहां की पुलिस ने जो प्रतिक्रिया समाचारपत्रों में दी है उसने भाजपा की डबल इंजन की सरकार और अमित शाह की कलई खोल कर रख दी है।
मणिपुर पुलिस भी सरकार पर गुस्से में है उन्होंने अपने हथियारों का सरन्डर भी किया है क्योंकि उनका कहना है कि उग्रवादियों के बीच उनकी कनपटी पर बंदूक है और फ़िर भी उन्हें गोली नहीं चलाने दी जा रही है। मणिपुर के पांच ज़िलों के 1000 कमांडोज ने अपनी बंदूके रखकर अपना गुस्सा जताया है और अपनी बंदूकों को शाम तक नहीं उठाया। पुलिस सरकार से नाराज़ है। यहां हथियारबंद लोगों ने एएसपी अमित मोइरांग थेम को अगवा किया। बाद में सेना के माध्यम से उन्हें छुड़ाया गया। पुलिस का कहना है कि हमारी कनपटी पर बंदूक तनी हो तब भी जान बचाने के लिए भी हमें गोली चलाने के लिए परमिशन लेनी पड़े तो इससे अधिक लाचारी की क्या बात होगी। ऐसे में हमारे पास हथियार होने का क्या अर्थ है। दूसरी ओर मणिपुर की राज्यपाल अनुसुइया उइके ने विधानसभा में बताया की 9 मई 2023 से अब तक हिंसा में 219 मौतें हुई हैं और 10000 से अधिक एफआईआर हैं।
श्रीमती दीपमाला श्रीवास्तव ने कहा कि गृहमंत्री
अमित शाह बहुत डींगे मारते हैं, हमेशा चुनाव में व्यस्त रहते हैं, भाषणबाजी करते हैं जबकि मणिपुर में हालात बद से बद्तर हो गए हैं, वह मणिपुर को ऐसे ट्रीट कर रहे हैं जैसे वह भारत का हिस्सा है ही नहीं। भाजपा के लोग अगर एक संदेशखाली की घटना हो गई तो वहां बड़ा हो-हल्ला मचाते हैं क्योंकि वहां ग़ैर भाजपा सरकार है लेकिन जहां भाजपा की सरकार है वहां बड़ी से बड़ी दुर्दशा पर खामोश बैठे हैं।
केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह इसका क्या जवाब देंगे कि महीनों से मणिपुर जल रहा है और वह चुनावी सभाओं में व्यस्त हैं।
पब्लिक पोलिटिकल पार्टी ने स्पष्ट कहा कि जब सारी की सारी भाजपा,सारा मंत्रीमंडल,सारे मंत्री- संतरी, चुनाव प्रचार में लग जाएंगे तो इस देश और व्यवस्था को कौन संभालेगा। इस पर पब्लिक पोलिटिकल पार्टी चिंतित है और ऐसी शासन व्यवस्था की आलोचना करती है।
#amitshaha
#bjp
#lokeshkumarsrivastava
#deepmalasrivastava
#ppp
#publicpoliticalparty
#bhariyajanataparty
#election
#election2024
