यूपी में भाजपा का योगीराज है सवर्ण विरोधी राज : पब्लिक पोलिटिकल पार्टी

नई दिल्ली।
अपने आपको अगड़ों की पार्टी होने का ढिंढोरा पीटने वाली भारतीय जनता पार्टी की यूपी में योगी आदित्यनाथ की सरकार ने अपने कृत्यों से साबित कर दिया है कि वह सवर्ण विरोधी कार्यों को करने से चूक नहीं रही है। सवर्ण समाज की पब्लिक पोलिटिकल पार्टी ने भाजपा के कार्यों को सवर्ण समाज विरोधी और सवर्ण युवाओं के लिए कुछ भी न करने वाला बताते हुए यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार को सवर्ण विरोधी करार दिया है। पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्षा श्रीमती दीपमाला श्रीवास्तव ने कहा है कि एक के बाद एक ऐसे कदम भाजपा द्वारा उठाए जा रहे हैं जिसने साबित कर दिया है कि भाजपा अब अगड़ों की हितैषी नहीं है बल्कि यूपी में योगीराज सवर्ण विरोधी राज बन गया है। श्रीमती दीपमाला श्रीवास्तव ने बताया कि बीजेपी के अभी फिलहाल अनुसूचित जाति महासम्मेलन’ में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ख़ूब बढ़ चढ़कर घोषणा की है कि उत्तर प्रदेश में पीएम नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में तय किया गया है कि जो छात्र अनुसूचित जाति से चुने गए हैं, उनकी छात्रवृत्ति की राशि 2016 की तुलना में दोगुनी कर दी गई है। इसके साथ ही बीजेपी के राष्ट्रीय जेपी नड्डा ने इससे भी दो कदम आगे बढ़कर कहा है कि पीएम मोदी के नेतृत्व में अनुसूचित जाति की दृष्टि से सामाजिक न्याय के मंत्रालय का 90% बजट बढ़ा दिया गया है, यानि दोगुना बजट कर दिया गया है तो पब्लिक पोलिटिकल पार्टी पूछती है कि क्या सवर्ण वर्ग के विद्यार्थी विद्यार्थी नहीं हैं – ? क्या सवर्ण विद्यार्थियों को छात्रवृत्तियां नहीं मिलनी चाहिएं। ये कैसा शासन और न्याय है कि किसी को डबल और किसी को सिंगल भी नहीं -?
क्या भाजपा अपने अब तक के पूरे शासनकाल में एक बार भी सवर्णों के लिए कुछ कर पाई -? क्या कोई महासम्मेलन इनके नाम का नहीं बनता-? ये कितनी नाइंसाफी की बात है कि अनुसूचित जाति को छात्रवृत्ति डबल कर दी गई और सवर्णों को सिंगल भी नहीं। पब्लिक पोलिटिकल पार्टी यूपी के इस सवर्ण विरोधी राज के ऐसे कृत्यों की घोर निन्दा करती है जो एक वर्ग की छात्रवृत्ति को डबल करता है और उसकी योजनाओं के बजट को 90 प्रतिशत तक बढ़ाता है और उसी समाज में रहने वाले एक वर्ग को सिंगल सुविधा भी नहीं मिलती।

#publicpoliticalparty

#ppp

#lokeshkumarsrivastava

#deepmalasrivastava

#bjp

#centralgovernment

#pmmodi

#yogi

#reservation

Leave a comment