पब्लिक पोलिटिकल पार्टी ने दिल्ली लोकसभा में अपने चार लोकसभा सीटों पर प्रत्याशी उतारे हैं।

  1. उतर-पूर्वी दिल्ली से श्री संजीव कुमार ( चुनाव चिन्ह सिलाई मशीन )
  2. पूर्वी दिल्ली से श्री संजय कुमार ( चुनाव चिन्ह लैपटॉप )
  3. उतर-पश्चिम दिल्ली से श्री के.एम. काजल ( चुनाव चिन्ह पेंसिल शार्पनर )
  4. चांदनी चौक दिल्ली से श्री हीना ( चुनाव चिन्ह पेंसिल शार्पनर )

पब्लिक पोलिटिकल पार्टी के प्रत्यशी जनता के बीच जाकर जनता की समस्याओं को सुन रहे हैं क्योकि जब पब्लिक पोलिटिकल पार्टी सत्ता में आएगी तब जनता द्वारा बताई गई समस्याओं का निदान करेगी। हम जब जनता की समस्याओं को ही नहीं सुनेंगे तब की समस्याएं पता नहीं चलेगी। क्योकि हर क्षेत्र की अलग अलग समस्या होती हैं।
ऐसी बीच जनता का कहना जो प्रत्याशी जीत जाता हैं उन्हें जनता की समस्याओं को सुनने का समय ही नहीं है। .पब्लिक पोलिटिकल पार्टी ही पहली पार्टी हैं जो जनता की समस्याएं सुन रही हैं

Leave a comment