एससी / एसटी एक्ट की समाप्ति
एससी/एसटी एक्ट इस बात का प्रावधान करता है कि जब भी अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति वर्ग के अतिरिक्त कोई व्यक्ति किसी भी तरह से किसी अनुसूचित जाति या अनुसूचित जनजाति वर्ग से संबंध रखने वाले किसी व्यक्ति को प्रताड़ित करेगा, तो उसके विरुद्ध यह कानूनी कार्यवाही की जाएगी।
पब्लिक पॉलिटिकल पार्टी इस कानून का विरोध करती है. जहाँ सारे संसार में नस्लवाद समाप्त किया जा रहा है वहीँ कांग्रेस की सरकार ने भारत में नस्लवाद को बढ़ावा देने के उद्देश्य से इस कानून का निर्माण किया एवं भाजपा की सरकार ने इस कानून के प्रावधानों को और भी अधिक सख्त बनाया.
पब्लिक पॉलिटिकल पार्टी इस कानून को समाप्त करना चाहती है.
