पब्लिक पॉलिटिकल पार्टी (पपोपा) के गठन का मूल उद्देश्य ‘मिशन सवर्ण उत्थान’ है. सवर्ण समाज आज का नया दलित समाज है जिसे अन्य राजनीतिक पार्टियों द्वारा दबाया जा रहा है. सवर्णों को दलित बनाने के लिए कांग्रेस और भाजपा जैसी पार्टियाँ तरह तरह के षड़यंत्र करती रहती हैं. कभी कानून बना कर, कभी नस्लवादी भेद कराकर.
सवर्ण समाज जिसमे ब्राह्मण, क्षत्रीय, कायस्थ और वैश्य समाज के लोग आते हैं इन्हें पिछड़ा बनाने की देश में मुहीम छिड़ी हुई है. हदबंदी, नसबंदी और आरक्षण इस साजिश के मूल में है.
पब्लिक पॉलिटिकल पार्टी का एजेंडा संक्षेप में निम्न है:
- आरक्षण व्यवस्था की सम्पूर्ण समाप्ति
- हरिजन एक्ट की सम्पूर्ण समाप्ति
- जाति परिवर्तन अधिकार कानून का निर्माण
- सवर्णों की भूमि वापसी कानून
- सवर्ण आयोग की स्थापना

