जाति परिवर्तन का अधिकार
जाति व्यवस्था भारत में 5000 वर्ष से अधिक पुराणी है. जाति से ही धर्म बने. तथाकथित निम्न जाति के लोगों का आरोप है की उच्च जाति के लोगों ने उनका शोषण किया. वर्तमान लोकतन्त में जाति ही मुख्य आधार है.
पब्लिक पॉलिटिकल पार्टी के मुख्या उद्देश्यों में एक उद्देश्य यह भी है की भारत के सभी नागरिकों को जाति परिवर्तन का अधिकार दिया जाये. एक शपथपत्र देकर कोई भी नागरिक वो किसी भी जाति – धर्म का हो अपनी जाति बदल सकता है. यह परिवर्तन वह अपने जीवन में कितनी ही बार कर सकता है. इससे जाति आधारित भेदभाव को समाप्त करने में सहायता मिलेगी.
