पब्लिक पॉलिटिकल पार्टी (पपोपा) के प्रचारक बनों, प्रतिमाह 50000/- वेतन पाओ…
पद का नाम: प्रचारक (वर्क फ्रॉम होम)
योग्यता: भारत का नागरिक हो, वयस्क हो एवं पब्लिक पॉलिटिकल पार्टी का विशिष्ट सदस्य हो. कोई शैक्षिक योग्यता अनिवार्य नहीं है.
कार्य:
ऑनलाइन प्रचार: इसमें सोशल मीडिया (फेसबुक / इन्स्टाग्राम / यूट्यूब / लिंकेडीन) पर प्रचार करना पड़ेगा.
ऑफलाइन प्रचार: इसमें पार्टी के विशिष्ट सदस्य बनाने पड़ेंगे
कार्य की प्रकृति: ये कार्य भारत के किसी भी स्थान अथवा समय में किया जा सकता है. इसे किसी अन्य कार्य के साथ भी किया जा सकता है.
ट्रेनिंग पीरियड: 180 दिन (6 माह); इस दौरान अभ्यर्थी को कम से कम 100 विशिष्ट सदस्य बनाने होंगे एवं कम से कम 10000 लाइक्स / सब्सक्राइबर्स / फलोवर्स बनाने होंगे. इन दोनों कार्यों में सफल होने पर ही नियुक्ति पत्र दिया जायेगा. ट्रेनिंग पीरियड के दौरान प्रतिमाह 20000/- रुपये वेतन दिया जायेगा जिसके लिए प्रतिमाह 20 विशिष्ट सदस्य बनाने होंगे एवं कम से कम 1000 लाइक्स / सब्सक्राइबर्स / फलोवर्स बनाने होंगे.
वेतन: रुपये 50000/- प्रतिमाह
ऑनलाइन आवेदन पत्र एवं विशिष्ट सदस्यता शुल्क भरें
