भारत में सभी वर्गों के हितों को सुरक्षित रखने के लिए आयोग बनाये गए हैं. महिला आयोग, अल्पसंख्यक आयोग, अनुसूचित जाति / जनजाति आयोग, पिछड़ा वर्ग आयोग आदि. पर सवर्णों के हितों पर कोई पार्टी ध्यान नहीं देती है. पब्लिक पॉलिटिकल पार्टी (पपोपा) न सिर्फ सवर्ण आयोग का गठन करेगी अपितु इस संवेधानिक दर्जा भी प्रदान करेगी. ऐसे आयोगों का गठन न सिर्फ केंद्र बल्कि राज्य स्तर पर भी किया जायेगा.