पब्लिक पॉलिटिकल पार्टी (पपोपा) के संस्थापक : श्री लोकेश शीतांशु श्रीवास्तव

सवर्ण उत्थान मिशन के जनक श्री लोकेश शीतांशु श्रीवास्तव पब्लिक पॉलिटिकल पार्टी के संस्थापक हैं. वे अपने समय के सभी राजनीतिक पार्टियों में सबसे कम आयु के राष्ट्रीय अध्यक्ष थे. इन्होने पब्लिक पॉलिटिकल पार्टी की स्थापना 3 जून 2011 में केवल 33 वर्ष की आयु में की थी.

श्री लोकेश शीतांशु श्रीवास्तव का जन्म 23 मार्च 1977 में उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले के जूही नामक गाँव में हुआ. इनके पिता श्री शीतांशु कुमार श्रीवास्तव मध्य प्रदेश के माध्यमिक शिक्षा मंडल में कार्यरत थे एवं माता श्रीमती सावित्री देवी गाँव में रहकर कृषि कार्य करती थी.

श्री लोकेश शीतांशु श्रीवास्तव ने 1998 में देवी अहिल्या विश्वविद्यालय (इंदौर) से वाणिज्य संकाय में स्नातक किया एवं 2022 में लोक प्रशासन संकाय में स्नातकोत्तर किया. अपना कैरियर इंदौर से ‘नौकरी सलाहकार’ के रूप में किया.

27 वर्ष की आयु में लोकेश जी को ‘Guillian-Barre Syndrome’ नामक बीमारी हो गयी. इस बीमारी से उनके गर्दन के नीचे का शरीर लकवाग्रस्त हो गया. एक वर्ष के भीतर अपनी इच्छा शक्ति के कारण वे इस बीमारी से उबर गए.

आजीविका की तलाश में लोकेशजी 2006 में इंदौर से दिल्ली क्षेत्र में आ गए और एक कम्पनी में नौकरी करने लगे.   

6 फरवरी 2007 को उनका विवाह दीपमाला श्रीवास्तव से हुआ. इनके दो बच्चे हैं.

लोकेशजी के पिता और माता दोनों की मृत्यु हार्ट अटैक से हुई थी. अतः उन्होंने एक ट्रस्ट बनाकर एम्बुलेंस सेवा चालू करने की सोची किन्तु किस बैंक ने ऋण नहीं दिया. इस घटना ने लोकेशजी को व्यवस्था परिवर्तन का उद्देश्य दिया. व्यवस्था परिवर्तन एक राजनीतिक प्रक्रिया है अतः लोकेश जी ने 2009 में भारत के निर्वाचन आयोग में एक नई राजनीतिक पार्टी बनाने के लिए आवेदन दिया. 3 जून 2011 को राजनीतिक पार्टी का पंजीकरण हुआ. इसको नाम मिला ‘पब्लिक पॉलिटिकल पार्टी’.

8 दिसंबर 2016 से लोकेशजी ने दिल्ली के जंतर मंतर पर 51% सवर्ण (ब्राह्मण, क्षत्रीय, कायस्थ एवं वैश्य समाज ) आरक्षण के लिए अनिश्चित कालीन धरने पर बैठे.

16 फ़रवरी 2018 को लोकेशजी को पहला हार्ट अटैक आया; 12 अगस्त 2020 को दूसरा हार्ट अटैक आया. दूसरे हार्ट अटैक के पश्चात् उन्होंने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से इस्तीफ़ा दे दिया.

28 अगस्त 2021 को लोकेशजी की दोनों किडनियां फ़ैल हो गयी. वे आजीवन डायलिसिस पर हैं.  

वर्तमान में 45 वर्षीय लोकेशजी पब्लिक पॉलिटिकल पार्टी के संरक्षक एवं मार्गदर्शक हैं.

लोकेश शीतांशु श्रीवास्तव