योगी सरकार ने नवोदय विद्यालय में सवर्ण बिदयार्थियों की फीस तीन गुना बढाई | पपोपा ने किया विरोध

उत्तर प्रदेश की सवर्ण विरोधी भाजपा की योगी सरकार ने अवर्ण तुष्टिकरण की मिसाल पेश करते हुए नवोदय विद्यालय के सवर्ण (ब्राह्मण+क्षत्रिय+कायस्थ+वैश्य) की फीस में तीन गुना बढोत्तरी कर दी है.

उत्तर प्रदेश में 70 नवोदय विद्यालयों में लगभग 40 हजार विद्यार्थी पढ़ते हैं. सवर्णों की तीन गुनी फीस बढ़ोत्तरी नए सत्र अप्रैल 2018 से लागु की जाएगी.

अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के विद्यार्थियों से कोई भी फीस नहीं ली जाती है.

पब्लिक पोलिटिकल पार्टी सभी सवर्णों से अनुरोध करती है की वे जब भी उत्तर प्रदेश के किसी भाजपा अथवा सरकार में शामिल किसी विधायक से मिले तो यह प्रश्न जरूर पूंछे के ‘केवल सवर्णों की फीस वृद्धि क्यूँ की गई है’ यदि इस प्रश्न का जवाब न मिले तो अपने मन से यह वहम निकाल दें की भाजपा सवर्णों  की पार्टी है.

Leave a comment