नई दिल्ली
देश में अपने बलिदान और सेवाओं के लिए अग्रणीय रहने वाले सवर्णों को उनके अधिकार और सुविधाएं मिलें इसके लिए पब्लिक पोलिटिकल पार्टी (Public Political Party ) लगातार संघर्ष कर रही है। हम अपनी सनातनी संस्कृति के मार्ग पर चलकर सभी सवर्णों को संगठित करके आगे बढ़ने का उद्देश्य रखते हैं। क्योंकि हम सभी जानते हैं कि संगठित समाज ही तरक्की करता है और अधिकार हासिल कर सकता है। वह एकजुटता के बल पर ही आगे बढ़ सकता है। सवर्णों को अपनी शक्ति पहचान कर एकजुटता के साथ आगे बढ़ना है। सवर्ण समाज के विकास के लिए आवश्यक है कि वह संगठित होकर एकजुट हो जाएं और अपने अधिकारों के लिए संघर्ष करने के लिए, कमर कस लें। क्योंकि आज हालत ये हो गई है कि हमें अपने मौलिक और जायज़ अधिकार भी नहीं मिल पा रहे हैं। सवर्ण समाज को पीछे छोड़ा जा रहा है
जिसका मुख्य कारण हमारा एकजुट न हो पाना है। इसलिए अब हमें जागरूक और संगठित होना बहुत ज़रूरी है। हमें राजनीतिक रूप से भी संगठित होना है क्योंकि राजनीतिक रूप से संगठित समाज ही आगे बढ़ता है। जैसा कि हम देख रहे हैं कि वर्तमान में राजनीति की अंधी दौड़ में सवर्णों को पीछे छोड़ दिया गया है। जिससे सवर्ण समाज अपने आपको हताश और निराश महसूस कर रहा है। पब्लिक पोलिटिकल पार्टी सवर्णों की इस दशा पर चिंतित है। और मैं पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्षा होने के नाते आपको विश्वास दिलाती हूं कि हम सवर्णों को हताश और निराश नहीं होने देंगे। हम अपनी आख़री सांस तक संघर्ष करेंगे। मैं अपने सवर्ण समाज से भी आव्हान करती हूं कि अपने विकास और अधिकारों के लिए सभी एकजुट हो जाएं और पब्लिक पोलिटिकल पार्टी के साथ कांधे से कांधा मिलाकर संघर्ष में साथ दें। हमारा तन मन धन से सहयोग करें।
#PPP #Publicpoliticalparty #deepmalasrivastva #lokeshshitanshusrivatav
#swaranasamaj #unity #FundamentalRights #maulikadhikar #election #swaranaunity
